अयोध्या, 25 सितम्बर। गोसाईगंज कोतवाली इलाके में किशोरी को अगवा करने के मामले में कोतवाली पुलिस ने मुख्य आरोपी मो. मेहताब निवासी गोसाईगंज तेलियागढ़ को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया।एसएचओ के के मिश्र के मुताबिक आरोपित को महबूबगंज चौकी अंतर्गत ईशापुर मोड़ से गिरफ्तार किया गया। आरोपित के पास से लूट का एक सोने की चैन व 20,230 रुपये की नगदी भी बरामद हुई। आरोपित को चालान कर न्यायालय रवाना कर दिया गया।
गौरतलब हो कि बीते गुरुवार को गोसाईगंज कस्बे के एक मुहल्ले की किशोरी को एक गैर सम्प्रदाय के युवक ने एक लाख रुपये व जेवरात के साथ अगवा कर लिया था। किशोरी के पिता ने जब युवक के परिजनों से शिकायत किया तो युवक के पिता व भाइयों ने मिलकर गाली गलौज करते हुए चाकू छुरी लेकर जान से मारने की धमकी देते हुए किशोरी के धर्मांतरण कराने की बात कही। पीड़ित पिता की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने मुख्य आरोपी मो0मेहताब,मो0 वाहिद,मो0आफ़ताब,मो0आलम व मो0 आजम के खिलाफ केस दर्ज कर दो आरोपी मो0आफ़ताब व पिता मो0वाहिद को गिरफ्तार कर लिया था। एसएचओ ने बताया कि अभी भी मामले में दो अन्य आरोपी मो0आजम व मो0 आलम फरार है,जिनकी तलाश में पुलिस टीम लगी हुई है।
[metaslider id="347522"]