धमतरी, 25 सितंबर। लोगों को स्वच्छ पेयजल पहुंचाने जिले में जल जीवन मिशन योजना चलाई जा रही है। इसके लिए शहर से लेकर गांव तक बड़े पैमाने पर कार्य हो रहे हैं। पाईप लाईन बिछाई जा रही है ताकि लोगों को साफ पानी पीने के लिए मिल सकेे। जिले में चल रही योजनाओं की समय-समय पर समीक्षा भी की जा रही है।जिला जल एवं स्वच्छता समिति की समीक्षा बैठक में कलेक्टर पीएस एल्मा ने विभिन्न जलप्रदाय योजनाओं के कार्य के प्रगति की समीक्षा की। कलेक्टर ने पूरे हो चुके निर्माण कार्यों का सत्यापन संबंधित जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों करने के निर्देश दिए। उन्होंने कार्यों की गुणवत्ता पर जोर देते हुए कहा कि सभी प्रगतिरत योजनाओं की जानकारी लें और ग्रामीणों से फीडबैक लेकर उसके अनुसार कार्रवाई करना सुनिश्चित करें।
जानकारी के अनुसार रेट्रोफिटिंग जलप्रदाय योजनांतर्गत 262 के लक्ष्य के विरूद्ध सभी के कार्यादेश जारी हो चुके हैं। इनमें से 16 पूर्ण और 245 योजनाएं प्रगतिरत हैं। इसी तरह सिंगल विलेज जलप्रदाय योजना के तहत 361 के लक्ष्य विरूद्ध 237 कार्यादेश जारी किए गए हैं और 124 की निविदा आमंत्रण प्रक्रियाधीन है। दो योजनाओं में द्वितीय निविदा आमंत्रण की कार्रवाई की जा रही है। इसी तरह से सोलर आधारित जलप्रदाय योजना के तहत 82 में से 80 सोलर पंप की स्थापना पूरी हो गई है, जबकि दो कार्य प्रगतिरत हैं। इसी तरह समूह जलप्रदाय योजना की जानकारी देते हुए बताया गया कि पूर्व में जारी प्रशासकीय स्वीकृति निरस्त करते हुए सांकरा एवं घटुला जलप्रदाय योजना को एक में सम्मिलित किया गया है। इसी तरह बेलरगांव और रूद्री समूह जलप्रदाय योजना को नवीन संशोधित दरों के अनुसार डीपीआर को पुनरीक्षित किया जा रहा है। इसके अलावा मोहरेंगा समूह जलप्रदाय योजना का भी प्रस्ताव तैयार किया जाना है।
[metaslider id="347522"]