बिलासपुर, 25 सितम्बर I उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्रीमती पारूल माथुर के निर्देश पर जिले में लगातार हो रही इको कार के सायलेंसर की चोरी पर अंकुश लगाने हेतु एवं धरपकड़ करने के निर्देश प्राप्त हुए , जिसके परिपालन में थाना प्रभारी सरकंडा उत्तम कुमार साहू के हमराह सरकंडा पुलिस के द्वारा इको कार के सायलेंसर की चोरी पर अंकुश लगाने एवं आरोपियों की धरपकड हेतु विशेष अभियान चलाया गया इसी दौरान सरकंडा पुलिस के आरक्षक अविनाश कश्यप को सूचना मिली कि दो व्यक्ति लगातार जिला बिलासपुर बलौदाबाजार भाठापारा , जाजगीर चापा , मुगेली तथा दुर्ग से ईको कार से सायलेंसर चोरी कर सायलेंसर में लगे कीमती धातु को निकालकर सायलेंसर को तलाब एवं निर्जन स्थानों में फेंक रहे हैं .
इसी क्रम में विवेकानंद नगर मोपका तलाब के पास उक्त व्यक्तियों को सायलेंसर से धातु निकालते देखे जाने की सूचना मिली जिसे आरक्षक अविनाश कश्यप ने तत्काल थाना प्रभारी श्री उत्तम कुमार साहू को इसकी सूचना दी सूचना के संबंध में श्रीमान् उ.म.नि. एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्रीमति पारूल माथुर को अवगत कराने पर तत्काल रेड कार्यवाही करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये , जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुये थाना सरकंडा पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर आरोपियों को घेराबंदी किया गया , जो पुलिस को देखकर दोनो आरोपी सायलेंसर एवं उसमें से निकाले गये कीमती धातु को फेंक कर भागने लगे जिसे दौडाकर पकड़ा गया और हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया जो पूछताछ पर अपना नाम शेख सहेल पिता शेख इमरान उम्र 23 साल निवासी विवेकानंद नगर मोपका तथा शेख रुस्तम पिता शेख इमरान उम्र 20 साल निवासी विवेकानंद नगर मोपका होना बताये ।
आरोपियों से पूछताछ पर बिलासपुर जिला के विभिन्न स्थानों से इको कार से सायलेंसर चोरी कर उसमें से कीमती धातु निकालकर राशिद पिता मुबारक अली उम्र 30 साल साकिन असीई थाना हसैन जिला हाथरस उ.प्र . हा.मु. तैयबा चौक आरिफ खान के मकान में थाना सिविल लाईन बिलासपुर तथा जुबेर खान पिता पप्पू खान उम्र 25 साल साकिन चहला थाना अहमदगढ़ जिला बुलंदशहर उ.प्र . हा.मु. तैयबा चौक आरिफ खान के मकान में थाना सिविल लाईन बिलासपुर को बेचना स्वीकार किये जो आरोपी राशिद खान एवं जुबेर खान के किराये के निवास में पहुंचकर घेराबंदी कर पकड़ा गया जिनके कब्जे से सायलेंसर से निकाले गये कीमती धातु बरामद किया गया है ।
आरोपियों को गिरफतार कर माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है । संपूर्ण कार्यवाही में एसीसीयू टीम प्रभारी निरीक्षक हरविंदर सिंह थाना प्रभारी सरकंडा उत्तम कुमार साहू उनि . सायबर प्रभाकर तिवारी , उनि सत्यनारायण देवांगन प्रधान आरक्षक अरविंद सिंह विकास सेंगर , आरक्षक प्रमोद सिंह , अविनाश कश्यप सोनू पाल मनीष वाल्मिकी तदबीर पोर्ते भागवत चंद्राकर , राहुल सिंह , अशफाक अली , मुकेश शर्मा , शिव जोगी , गोवर्धन शर्मा , अरविंद अनंत इंद्रावन सिंह का विशेष योगदान रहा ।
[metaslider id="347522"]