CG News : SDM के निरीक्षण में खुली विद्यालयों की पोल, कई स्कूलों के शिक्षक-शिक्षिकाएं मिले नदारद… जानें फिर क्या हुआ..

 प्रदेश सरकार स्कूलों में अच्छी शिक्षा और बेहतर सुविधाएं देना का निरंतर प्रयास कर रही है। मगर कुछ इलाके ऐसे है जहां शिक्षक की गलती अब बच्चों का भविष्य खराब कर रही है। ऐसे में भानुप्रतापपुर और दुर्गकोंदल क्षेत्र के स्कूलों का हाल बेहाल है। बता दें की एसडीएम मनीष साहू ने क्षेत्र के विद्यालयों का निरीक्षण कर शिक्षा की गुणवत्ता और स्कुल की स्थिति का जायजा लिया तो जमीनी हकीकत कुछ और ही निकोली जिसके बाद स्कूलों और शिक्षकों की पोल खुल गई।

स्कूल से टीचर ही गायब ?

जिस वक्त अधिकारी यहां निरीक्षण के लिए पहुंचे तो उन्होंने देखा कि विद्यालय से शिक्षक-शिक्षिकायें नदारद थे। जिसे देख एसडीएम दंग रह गये। एसडीएम ने अपनी निरीक्षण आख्या में शिक्षकों के विरुद्ध कारवाही को लेकर जिला कलेक्टर को रिपोर्ट भेज दी है।

शिक्षकों की गलती का खामियाजा भुगत रहे बच्चें:

दरसल शिक्षा व्यवस्था को लेकर कलेक्टर डॉ प्रियंका शुक्ला ने कड़े निर्देश दिए है। जहाँ एक ओर कलेक्टर स्वयं विद्यालयों का निरीक्षण कर हालातों से रूबरू हो रहे है तो वहीं दूसरी ओर अधिनस्थ अफसरों को भी स्कूलों की स्थिति देखने का जिम्मा सौंपा गया है।

कलेक्टर के निर्देश पर एसडीएम ने क्षेत्र के कई विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। जिसमें उन्हे शिक्षक शिक्षिकाएं नदारद मिले।

इन स्कूलों का हाल बेहाल?

शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला चवेला, हाईस्कूल डांगरा, शास. हाईस्कूल हानपतरी, माध्यमिक शाला तुड़गे, हाई सेकेंडरी स्कूल तुड़ने, शासकीय उच्च माध्यमिक शाला सम्बलपुर, विकासखण्ड दुर्गूकोंदल एवं भानुप्रतापपुर का औचक निरीक्षण किया जिसमें शासकिय पूर्व माध्यमिक शाला चवेला विकासखण्ड भानुप्रतापपुर के औचक निरीक्षण दौरान शाला के प्राचार्य एवं तीन शिक्षक समय पर उपस्थित मिले एवं एक शिक्षक अब्दुल कादिर खान अनुपस्थित रहे।

शाला के प्राचार्य द्वारा बताया गया कि शिक्षक अब्दुल कादिर खान व्यक्तिगत कार्य हेतु अस्पताल जाने के कारण शाला में समय पर नहीं पहुंचे है । शासकिय हाईस्कूल डांगरा विकासखण्ड दुगूकोंदल के औचक निरीक्षण दौरान शाला के प्राचार्य एवं पांच शिक्षक उपस्थित मिले एवं एक शिक्षक दिग्विजय सिंह सलामें अनुपस्थित पाया गया।शाला के प्राचार्य द्वारा बताया गया कि शिक्षक दिग्विजय सलामें व्यक्तिगत कार्य हेतु अस्पताल जाने के कारण शाला में समय पर नहीं पहुंचे है। शासकिय हाईस्कूल हानपतरी विकासखण्ड दुर्गुकोंदल के निरीक्षण दौरान प्राचार्य एवं चार शिक्षक समय पर उपस्थित पाए गए एवं एक शिक्षक बजेन्द्र कुमार शांडिल्य अनुपस्थित रहे। शाला के प्राचार्य द्वारा बताया गया कि शिक्षक गजेन्द्र कुमार शांडिल्य व्यक्तिगत कार्य हेतु अस्पताल जाने के कारण शाला में समय पर नही पहूचे है। शासकिय माध्यमिक शाला तुड़गे विकासखण्ड भानुप्रतापपुर के निरीक्षण दौरान प्राचार्य एवं तीन शिक्षक समय पर उपस्थित रहे एवं एक शिक्षिका शैलेजा देवांगन अनुपस्थित रहे ।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]