प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को मन की बात (Man Ki Bat) के जरिए देशवासियों को संबोधित किया। इस दौरान उम्होंने कहा कि चंडीगढ़ हवाई अड्डे (Chandigarh Airport) का नाम अब शहीद भगत सिंह जी के नाम पर रखा जाएगा। इसकी लंबे समय से प्रतीक्षा थी।
पीएम मोदी ने कहा, अभी कुछ दिन पहले ही देश ने कर्तव्यपथ पर नेताजी सुभाषचन्द्र बोस (Netaji Subhash Chandra Bose) की मूर्ति की स्थापना के जरिये भी ऐसा ही एक प्रयास किया है और अब शहीद भगत सिंह के नाम से चंडीगढ़ एयरपोर्ट का नाम इस दिशा में एक और कदम है।
आपको बता दें कि पंजाब में इस साल भगत सिंह पर राजनीति केंद्रित रही। पंजाब चुनाव के दौरान आम आदमी पार्टी खुद को भगत सिंह और बीआर आंबेडकर के सिद्धांतों का पालन करने वाला बताती रही। भगवंत मान ने भगत सिंह के पैतृक गांव खटकर कलां में मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी।
[metaslider id="347522"]