प्रभारी केंद्रीय सचिव विकास शील ने दूधगांव में जलजीवन मिशन कार्यों का किया निरीक्षण

0.जलजीवन अंतर्गत जलप्रदाय को लेकर ग्रामीणों से की चर्चा

कोण्डागांव, 24 सितम्बर। शनिवार को केंद्रीय जलशक्ति मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव एवं आकांक्षी जिला कार्यक्रम के तहत कोण्डागांव के प्रभारी केंद्रीय सचिव विकास शील द्वारा कोण्डागांव विकासखंड के दूधगांव पहुंच। जल जीवन मिशन के अंतर्गत ग्राम में निर्मित परियोजना के संबंध में ग्रामीणों से चर्चा की साथ ही लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों से पानी की उपलब्धता एवं उसकी गुणवत्ता के संबंध में जानकारी ली।


ग्रामीणों द्वारा पानी प्रदाय के समय को लेकर केंद्रीय सचिव के समक्ष सुधार हेतु अपील की गई जिस पर केंद्रीय सचिव द्वारा पानी प्रदाय का समय प्रातः 6रू00 बजे कर स्थानीय युवा को इस कार्य हेतु नियुक्त करते हुए पानी की गुणवत्ता जांच हेतु बनाए गए लैब के कर्मचारियों से भी बात की। केंद्रीय सचिव द्वारा पानी में अशुद्धि पाए जाने पर उसके निराकरण हेतु एक व्यवस्थित कार्य प्रणाली विकसित करने तथा ऐसे जल की ग्राम स्तर पर की गई जांच के उपरांत शिकायत पर 24 घंटे के अंदर जिला स्तरीय दल द्वारा इसकी जांच कराने के निर्देश दिए। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को गांव में जल जीवन मिशन के कार्यों को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए वित्तीय प्रबंधन एवं रखरखाव की व्यवस्था हेतु स्थानीय लोगों को प्रशिक्षण उपरांत रोजगार देने को कहा। इस अवसर पर कलेक्टर दीपक सोनी, जिला पंचायत सीईओ प्रेमप्रकाश शर्मा, अधिकक्षण अभियंता बारापात्रे, कार्यपालन अभियंता एच एस मरकाम, सीएमएचओ डॉ टी आर कुँवर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।