विद्युत विभाग के ठेका कर्मचारियों के संगठन ने मूलभूत समस्याओं की ओर अधिकारियों को दिलाया ध्यान

कोरबा।, 23 सितम्बर (वेदांत समाचार)।विद्युत विभाग के तीनों कम्पनी ड्रिस्टिब्यूशन, ट्रांसमिशन, जनरेशन में कार्यरत 25 हजार ठेका कर्मचारी अपनी मूलभूत सुविधाओं के लिए निरंतर विगत कई वर्षों से संघर्षरत है ।तीनो कंपनियों में निकाले गए निविदा में बहुत सारे नियम एवं शर्तें उल्लेखित किए जाते है जो सिर्फ कागजों और विभाग के बड़े ऑफिसों तक ही सीमित रह जाते है शोषण का पर्याय बन चुके ठेकेदारों से ठेका कर्मचारी त्रस्त हो चुके है। इनके खिलाफ शिकायतों पर कार्यवाही नही कि गई है।ठेका कर्मचारियों को विद्युत कम्पनी अपना कर्मचारी नही मानते वही कोविड-19 काल के समय में विद्युत आपूर्ति सही ढंग से संचालित रहे ऐसी सोच रखते हुए ड्यूटी पास क्षेत्रिय कार्यालयों से जारी किए गए जरूरत पड़ने पर हमें पहचानने लगे जरूरत खत्म होते ही शौतेला कर दिए गए, जनरेशन के प्लांटो में विद्युत उत्पादन में, ट्रांसमिशन के सब स्टेशनों के ट्रांसमिशन सिस्टम में, ड्रिसिब्यूशन के सब स्टेशन, मेंटेनेंस, फ्यूज काल, ऑफिस कार्यालयों में सभी जगहों पर पूरे ठेका कर्मचारी पूरे लगन से कार्य करते देखे जा सकते है कम्पनी अपनी नीतिगत निर्णयों, नियमों, शर्तों को स्वयं समयानुसार बदलाव करते आया है अहम फैसले लेने में बिजली कम्पनी स्वतंत्र है, बदहाली का जीवन जीने मजबूर ठेका कर्मचारियों के न्यूनतम केन्द्रीय वेतनमान पर समय रहते निर्णय लेने अध्यक्ष महोदय जी से हम विशेष निवेदन करते है।


जितेंद्र कुमार साहू संगठन के महामंत्री ने छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत विद्युत मंडल के अध्यक्ष को पत्र लिखकर मांग की है कि ठेका कर्मचारियों की मांगों को शीघ्र पूरा किया जाए अन्यथा आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।उन्होंने मांग की है किजनरेशन, ड्रिस्टिब्यूशन, ट्रांसमिशन, तीनों कम्पनी में निविदा में उल्लेखित माह के 7 तारीख तक पूरे प्रदेश के 25हजार ठेका कर्मचारियों को वेतन भुगतान नही हो पाता ।जनरेशन कम्पनी के सिविल डिपार्टमेंट में वेतन कलेक्टर दर पर नही हो पाता और नाही ईपीएफ कि राशी प्रति माह सही दर पर जमा हो पाता है।ट्रांसमिशन कंपनी में पेमेंट सही दर पर किए जाने के बाद ठेका कर्मचारियों से वेतन से रिफंड कि मांग कि जाती है, नही दिए जानें पर ट्रांसफर या फिर नौकरी से निकाल दिया जाता है।

ड्रिस्टिब्यूशन कम्पनी में सब स्टेशन ऑपरेटर को समय पर वेतन और ना ही कलेक्टर दर पर वेतन दिया जाता है।
एफओसी, मेंटेनेंस ड्राइवर ठेका कर्मचारियों से बिना सप्ताहिक अवकाश पूरे 30 दिवस कार्य लिया जाता है श्रम अधिनियम का उल्लंघन किया जा रहा है।योग्यता अनुसार श्रेणी निर्धारित वेतन कंप्यूटर ऑपरेटर, काल सेन्टर ऑपरेटर को नही दी जा रही है, ठेका कर्मचारियों को सुरक्षा सामग्री नहीं दी गई है।

विद्युत विभाग ठेका कर्मचारी कल्याण संघ निवेदन करता है तीनों कंपनियों के ठेका कर्मचारियों कि सभी समस्याओं का स्थाई समाधान निकालने एवं आत्मनिर्भर विद्युत कम्पनी अपने नीतिगत निर्णय लेते हुए तीनों कम्पनी में कार्यरत ठेका कर्मचारियों के हित में शासन, प्रशासन से निवेदित अनुमति प्राप्त कर न्युनतम केंद्रीय वेतनमान ठेका कर्मचारियों के लिए लागू करने का कष्ट करें। जिसमें महामंत्री जितेन साहू प्रदेश अध्यक्ष अजय राय प्रदेश संयुक्त महामंत्री दर्शन कुमार रजक प्रदेश उपाध्यक्ष चुम्मान लाल साहू मुकेश मरावी

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]