रायगढ़।22सितम्बर रायगढ़ से बिलासपुर जाने वाली मेमू पैसेंजर के इंजन में आग लगने से यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। घटना की जानकारी मिलते ही रेल प्रशासन ने इंजन के उपर लगी आग को बुझाकर उसे बोगी से अलग किया और दूसरे इंजन के साथ ट्रेन को बिलासपुर की तरफ रवाना किया। आगजनी की इस घटना से यह यात्री ट्रेन लगभग दो घंटे तक खरसिया स्टेशन में खड़ी रही।
रेल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह 9 बजे रायगढ़ से बिलासपुर जाने वाले रायगढ़-बिलासपुर मेमू लोकल के इंजन में आग लगने की जानकारी मिलते ही ट्रेन को तत्काल रोक लिया गया। यह घटना खरसिया स्टेशन में घटी। आगजनी की जानकारी मिलने के बाद कुछ देर तक यात्रियों में मची अफरा-तफरी का माहौल बना रहा।जानकारी मिलने के बाद रेल विभाग के अधिकारियों ने मेमू के इंजन को अलग कर दूसरा इंजन पैसेंजर ट्रेन में लगाया, तब कहीं जाकर ट्रेन को बिलासपुर रवाना किया गया। रेल इंजन में आगजनी की घटना समय पर पता चल जाने से बड़ी घटना टल गई और इस दुर्घटना से करीब दो घंटे तक यात्री ट्रेन को रोके रखने के बाद दूसरा इंजन लगाकर आखिरकार आगे रवाना किया गया।
[metaslider id="347522"]