महासमुन्द जन चौपाल : थाना तुमगांव क्षेत्र के ग्राम कुकराडीह में लगाया गया जन चौपाल

महासमुन्द, 21 सितम्बर । जिले के पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल(भापुसे) के द्वारा समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को अपने अपने थाना क्षेत्रों में समय- समय पर जन चौपाल लगा कर लोगो को विभिन्न प्रकार की विधिक एवं अन्य जानकारी देने एवम उनकी समस्याओं से अवगत होने हेतु निर्देशित करने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश राव गिरेपुंजे एवं एसडीओपी महासमुंद सुश्री कल्पना वर्मा महासमुंद के मार्गदर्शन में दिनांक 19.09.2022 को थाना प्रभारी तुमगांव नसीम उद्दीन खान के द्वारा थाना के पुलिस स्टाफ सउनि नीलाम्बर नेताम आरक्षक राहुल टंडन,रोहित चंद्राकर के साथ ग्राम कुकराडीह में जन चौपाल आयोजित किया गया कार्यक्रम में आए बच्चो , महिलाओ एवम ग्रामीण जनों को सायबर क्राइम, बैंक फ़्रॉड, यातायात नियम, पॉक्सो एक्ट ,अभिव्यक्ति एप्प,की जानकारी दी गई।

ग्रामीणों से गांव में होने वाली किसी भी प्रकार की आपराधिक कृत्य के बारे में बिना डर महसूस किए पुलिस को सूचित करने का आग्रह किया गया।किसी ज्ञात या अज्ञात व्यक्ति द्वारा परेशान करने पर पुलिस थाना को सूचना देने मोबाइल नंबर दिया गया साथ ही डायल 112 का महत्व और उपयोगिता के बारे में जानकारी देते हुए शासन की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई एवम सामुदायिक पुलिसिंग के अंतर्गत नागरिकों के समस्याओं से अवगत होकर हल करने का प्रयास किया गया तथा सामाजिक कुरीतियों बाल श्रम,टोनही प्रताड़ना घरेलू हिंसा से बचाव के उपाए बताए गए । उपरोक्त कार्यक्रम में ग्राम सरपंच श्री जीवन लाल साहू एवम वरिष्ठ ग्रामीण जन, महिलाये बच्चे उपस्थित रहे।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]