जिले के नोडल अधिकारियों ने किया पंचायतों का भ्रमण


0.पंचायतों में मूलभूत सुविधाओं की ली जानकारी


बेमेतरा 21 सितम्बर (वेदांत समाचार)। बेमेतरा जिले में संचालित सभी शासकीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों का लाभ ग्रामीणजनों तक पहुंचाये जाने के हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं। कलेक्टर श्री जितेन्द्र कुमार शुक्ला के निर्देश पर जिले के ग्राम पंचायतों के लिए नियुक्त नोडल अधिकारियों ने आज संबंधित ग्राम पंचायत का दौरा किया और ग्रामीणों से चर्चा कर निर्धारित प्रपत्र में जानकारी एकत्रित की।

इस दौरान अधिकारियों नें जिले के विभिन्न ग्राम पंचायतों में पटवारियों की उपस्थिति एवं उनसे संबंधित कार्याें का पर्यवेक्षण, स्कूलों में मध्यान्ह भोजन की स्थिति, शासकीय स्कूल खुलनें एवं शिक्षकों की नियमित उपस्थिति, राशनकार्ड/राशन दुकान खुलने एवं राशन वितरण की स्थिति, हेण्ड पम्पों की संख्या, नलजल योजना की स्थिति, हाट बाजार क्लीनिक की स्थिति, सामाजिक सुरक्षा पेंशन का भुगतान, आंगनबाड़ी केन्द्रों के खुलने एवं पूरक पोषण आहार वितरण की स्थिति, मनरेगा के अन्तर्गत मजदूरी भुगतान की स्थिति एवं पंचायतों में सचिव की उपस्थिति आदि के संबंध में जानकारी ली। कलेक्टर ने कहा कि मुख्यमंत्री का प्रदेश व्यापी विधानसभा क्षेत्रवार रात्रि विश्राम का कार्यक्रम प्रदेश के विभिन्न जिलों में जारी है। इस परीपेक्ष्य में कलेक्टर ने अधिकारियों को आवयश्क कार्यवाही करने के निर्देश दिए साथ ही पंचायत भ्रमण की जानकारी निर्धारित प्रपत्र में एक सप्ताह के भीतर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]