JOB ALERT:- 43 साल की उम्र वाले भी सरकारी नौकरी पा सकेंगे, आयु सीमा में तीन साल की छूट… 

भोपाल,21सितम्बर। सरकारी नौकरी की ख्वाहिश रखने वालों के लिए खुशखबरी है. प्रदेश में अब 43 साल की उम्र वाले भी सरकारी नौकरी पा सकेंगे। कोरोना की वजह से पिछले तीन सालों से प्रतियोगी परीक्षाएं आयोजित नहीं हो सकी थीं। आयु सीमा में तीन साल की छूट के ऐलान से उन अभ्यर्थियों को फायदा मिलेगा, जो ओवरऐज हो चुके हैं।

आपको बता दें कि CM शिवराज सिंह चौहान ने भर्ती परीक्षाओं में उम्र सीमा बढ़ाकर प्रदेश के करीब 50 हजार अभ्यर्थियों के सपनों को विस्तार दे दिया है सीएम के इस फैसले के बाद मप्र में आने वाले दिनों में होने वाली करीब एक लाख पदों की भर्तियों में ओवरएज हो चुके अभ्यर्थियों को फायदा मिलेगा।

आयु सीमा में छूट भर्ती का पहला विज्ञापन जारी होने के बाद से काउंट होगी और 31 दिसंबर 2023 तक जारी होने वाले विज्ञापनों में छूट मिलेगी छूट का लाभ सिर्फ एक बार लिया जा सकेगा। शर्तें सिर्फ सीधी भर्ती से भरे जाने वाले पदों पर ही लागू होंगी।

यह भी पढ़े:-Facebook पर भूलकर भी न करें ये 5 काम, वरना खानी पड़ जाएगी जेल की हवा

सरकार ने सरकारी सेवाओं में सीधी भर्ती स वाले पदों पर नियुक्ति के लिए तय अधिकतम उम्र सीमा में संशोधन के आदेश जारी किए हैं। 43 साल की उम्र तक के अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हो सकेंगे। राज्य में खुली प्रतियोगिता में लोक सेवा आयोग के माध्यम से राजपत्रित और अराजपत्रित पदों के लिए उम्र सीमा 21 से 43 साल होगी। व्यापमं की परीक्षाओं में भी आयु सीमा में तीन साल की छूट मिलेगी।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]