बीजापुर, 20 सितंबर। शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल कुटरू में अध्ययनरत कुटरू क्षेत्र के धुर नक्सल क्षेत्रों गांवों, फरसेगढ़, सागमेटा, मुचलेर, कोवड़े, एरमनार, कुम्लेर, बेचरम, केतूलनार पुसलंका, दरभा से आकर अध्यापन कार्य कर रही छात्राओं को छात्रावास की सुविधा नहीं मिलने पर कक्षा 11 वी व 12 वी पढने वाली छात्राएं सुनीता कुरसम, पार्वती वड्डे, अनिता कुडियम, मंगली कुडियम, अंजली मुहंदा व सुनीता कुम्मा ने बताया कि, कुटरू हायर सेकेण्डरी स्कूल में नियमित रूप अध्यापन कर रहे हैं, लेकिन पोस्ट मेट्रिक छात्रावास की सुविधा नही मिलने से किराए के मकान में रहना पड़ रहा है। किराया के मकान में हमारी दिनचर्या में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है जिसके कारण हमारी पढ़ाई प्रभावित हो रही है। उन्होने बताया कि स्कूल में भौतिक विज्ञान के शिक्षक की भी कमी है।
इन छात्राओं ने बताया कि हमारी इस समस्याओं को लेकर कुटरू प्रवास पर आये क्षेत्रीय विधायक विक्रम मंडावी को भी अवगत कराया गया है, विधायक ने जल्द व्यवस्था करने का आश्वासन दिया है। उस दौरान विधायक के साथ जिला पंचायत सदस्य सोमारू राम कश्यप, सासंद प्रतिनिधि आर. वेणुगोपाल राव तथा जिला शिक्षा अधिकारी प्रमोद कुमार भी मौजूद थे।
[metaslider id="347522"]