राजीव मितान क्लब को मिली पहली किश्त

सुकमा,20 सितंबर।प्रदेश सरकार की युवाओं के लिए संचालित राजीव युवा मितान क्बल योजना का जिला सुकमा के अन्तर्गत कलेक्टर हरिस एस के मार्गदर्शन में व्यापक रूप से संचालन किया जा रहा है। जिले में कुल 162 राजीव मितान क्लब का गठन किया गया है, जिसकी पहली किस्त ,25 हजार रुपये सभी पंचायतों के क्लबों को प्रदान किया गया है। गठित राजीव युवा मितान क्लबों के द्वारा सामाजिक, सांस्कृतिक एवं खेलकूद का आयोजन प्रारंभ कर दिया गया है।

जिला के ग्राम पंचायत झापरा, नागारास, सोनाकुकानार, गादीरास, रामपुरम, कोण्डरे, गुम्मा, ओलेर, तालनार, दुब्बाटोटा, छिन्दगढ़, मरईगुड़ा, दोरनापाल सहित अन्य पंचायतों में कोविड वैक्सीनेशन, वृक्षारोपण, खेलकूद एवं स्थानीय लोक नृत्य व गीत प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।प्रदेश के वाणिज्यकर (आबकारी) व उद्योग मंत्री कवासी लखमा एवं जिला पंचायत अध्यक्ष हरीस कवासी के निर्देशन में योजना का संचालन सफलतापूर्वक किया जा रहा है।

राजीव युवा मितान क्लब के नोडल एवं जिला खेल अधिकारी विरूपाक्ष पुराणिक ने बताया कि जिला के अन्तर्गत अनुविभागीय स्तरीय समिति का गठन सुकमा व कोण्टा का किया गया है, जिसके अध्यक्ष एसडीएम सुकमा सुश्री प्रीति दुर्गम है।जिनके निर्देशन में 146 क्लबों में करीबन 300 गतिविधियां की जा रही है। ग्रामीण युवा इस योजना का लाभ उठाने के लिए अत्यंत उत्साहित एवं इसका अधिक से लाभ उठाने को इच्छुक है। इस क्षेत्र की विशेष परिस्थितियों को देखते हुए उक्त योजना ग्रामीणों को सकारात्मक दिशा में ले जाने में सफल होगी।