रायपुर, 20 सितंबर। राज्यपाल अनुसुईया उइके से सोमवार को राजभवन में इंडियन रेडक्रास सोसायटी जिला सरगुजा के अध्यक्ष आदितेश्वर शरण सिंहदेव ने सौजन्य मुलाकात की। इस अवसर पर सिंहदेव ने राज्यपाल उइके को सरगुजा जिले में इंडियन रेडक्रास सोसायटी के जिला इकाई द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी। साथ ही सरगुजा जिले में सिकलसेल की समस्या सहित अन्य बीमारियों से पीड़ित मरीजों के लिए सोसायटी द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी।
इस अवसर पर राज्यपाल उइके ने इंडियन रेडक्रास सोसायटी के जिला इकाई द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए सरगुजा क्षेत्र के आदिवासी समुदायों में स्वास्थ्यगत समस्या का डाटाबेस तैयार करने को कहा। साथ ही उन्होंने सरगुजा क्षेत्र के पण्डो, पहाड़ी कोरवा जैसे आदिवासियों के लिए विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कर उनके स्वास्थ्य जांच एवं उपचार करवाने के लिए भी कार्य करने को कहा। राज्यपाल ने सरगुजा क्षेत्र में रक्त की कमी वाले मरीजों की सुविधा के लिए रक्तदान शिविर का आयोजन करने को भी कहा। इस अवसर पर अर्पण चौहान भी उपस्थित थे।
[metaslider id="347522"]