इस कंपनी के साथ जुड़ने वाला है अडानी का नाम, डेली अपर सर्किट मार रहा शेयर, 21 दिन में 115% का रिटर्न

किसी कंपनी से जुड़ी एक पॉजिटिव खबर कंपनी के शेयर भाव को आसमान पर पहुंचा देती है। ऐसा ही कुछ हुआ है रियल एस्टेट (Real Estate) की एक कंपनी के साथ। कंपनी के साथ दुनिया के दूसरे सबसे अमीर बिजनेसमैन और अडानी ग्रुप (Adani Group) के प्रमुख गौतम अडानी (Gautam Adani) का नाम जुड़ते ही शेयर लगातार उड़ान भर रहे हैं। पिछले एक महीने से भी कम समय में यह शेयर 115% तक उछल गया। हम बात कर रहे हैं डीबी रियल्टी के शेयरों (DB Realty Stock) की। यह शेयर पिछले कई सत्रों से लगातार अपर सर्किट को हिट कर रहा है।

DB Realty के शेयर आज सोमवार को NSE पर 4.96% की तेजी के साथ 114.20 रुपये के अपर सर्किट पर हैं। पिछले पांच कारोबारी दिन में यह शेयर 21.42% तक चढ़ गया। एक महीने से भी कम समय में यानी करीबन 21 कारोबारी दिन में यह शेयर 115.27% चढ़ गया है। इस दौरान यह शेयर 53 रुपये से बढ़कर 114.20 रुपये पर पहुंच गया। 

गौतम अडानी (Gautam Adani) भारत के सबसे बड़े रियल एस्टेट (Real estate) डील करने जा रहे हैं। खबर है कि अरबपति गौतम अडानी की लग्जरी आवासीय और कमर्शियल प्रॉपर्टी अडानी रियल्टी मुंबई स्थित डीबी रियल्टी (DB Realty) के साथ मर्ज हो सकती है। इसके लिए दोनों कंपनियों में बातचीत चल रही है। हिन्दु बिजनेसलाइन की खबर के मुताबिक, अडानी रियल्टी (adani realty) मुंबई की डीबी रियल्टी के साथ मर्जर पर बातचीत कर रही है और अगर यह डील हो जाती है तो डीबी रियल्टी का नाम बदलकर अडानी रियल्टी कर दिया जाएगा। बता दें कि यह देश का अब तक का सबसे बड़ा रियल्टी सौदा हो सकता है।  

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]