बालोद,19 सितम्बर (वेदांत समाचार)। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल(Chief Minister Bhupesh Baghel) ने गुण्डरदेही में 190 करोड़ रुपये की लागत के विकास कार्यों की सौगात दी। इसमें लगभग 122 करोड़ रुपये के कार्यों का भूमिपूजन(bhoomi pujan) और 68 करोड़ रुपये के कार्यों का लोकार्पण शामिल(launch included) है। इससे पहले सीएम भूपेश बघेल(bhuesh baghel) ने गुण्डरदेही में अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। मुख्यमंत्री ने कहा- शिक्षा के स्तर में सुधार अपेक्षाकृत(Relatively) कम, यह स्थिति ठीक नहीं।
यह भी पढ़े :-अवैध मादक पदार्थ (गांजा) का तस्करी करते 03 एवं अवैध शराब बिक्री करते 02 आरोपी गिरफ्तार
स्कूल कॉलेजों(school colleges) की नियमित जांच हो।जिला मुख्यालय(district headquarters) में नहीं रहने वाले अधिकारियों को मुख्यालय में अनिवार्य रूप से रहने के सख्त निर्देश दिए। बिजली संबंधी शिकायतें, अवैध शराब की शिकायतों पर तत्काल सख्ती से कार्रवाई करें। आगे उन्होंने कहा कि अधिकारी-कर्मचारी अपनी क्षमता का उपयोग शासन प्रशासन के कार्यों में और जनता की भलाई के लिए करें। आमजनता में यह संदेश जरूर जाएं कि शासन संवेदनशीलता से बेहतर कार्य कर रहा है।
[metaslider id="347522"]