महासमुन्द : अवैध मादक पदार्थ (गांजा) का तस्करी करते 03 एवं अवैध शराब बिक्री करते 02 आरोपी गिरफ्तार

0.आरोपी के कब्जे से 08 किलो गांजा कीमती 1,60,000 रुपये जप्त।

0.अवैध शराब कार्यवाही पर 20 लीटर महुआ एवं 43 पौवा गोवा अंग्रेजी शराब जप्त।

महासमुन्द, 19 सितम्बर (वेदांत समाचार)। पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल(Superintendent of Police Bhojram Patel) द्वारा थाना/चैकी प्रभारियों(check posts) को अवैध मादक पदार्थ (गांजा) तस्करी पर रोक लगाने हेतु निर्देशित किया गया था। जिसके तहत थाना/चैकी प्रभारीगण अपने-अपने क्षेत्रों में संदिग्ध वाहन एवं गांजा तस्करो पर नजर रही हुई थी आज दिनांक 17.09.22 को मुखबीर से सूचना मिला की ओड़िसा से अवैध मादक पदार्थ लेकर आने वाले है। सूचना मिला कि रेल्वे स्टेशन के पास उडीसा की ओर से अवैध मादक पदार्थ गांजा लेकर तीन व्यक्ति आ रहे है। सायबर सेल एंव थाना सिटी कोतवाली की टीम तत्काल रेल्वे स्टेशन (railway station)के पास घेराबंदी कर तीन व्यक्ति 01. प्यारे लाल ढीमर(Dear Lal Dhimar) पिता नोमनाथ ढीमर(Nomnath Dhimar) उम्र 40 वर्ष 02. अशोक यादव(Ashok Yadav) पिता दीगबल यादव उम्र 32 वर्ष 03. घनश्याम धु्रव(Ghanshyam Dhruv) पिता थानसिंग धु्रव(Thansing Pole) उम्र 28 वर्ष साकिनान नयापारा वार्ड न0 8 महासमुन्द(mahasamund) थाना व जिला महासमुन्द(mahasamund) को पकड़कर तलाशी लेने पर अवैध मादक पदार्थ गांजा मिला। आरोपियों को मौके पर गिरफ्तार कर उनके कब्जे से दो सफेद रंग के प्लास्टिक थैला एवं एक पीले रंग के प्लास्टिक थैला के अंदर नमीयुक्त मादक पदार्थ गांजा 8 किलोग्राम कीमती 160000 रूपये, 01 नग जियो कम्पनी का मोबाईल कीमती 1000 रूपये, नगदी रकम 120 रूपये कुल जुमला कीमती 1,61,120 रूपये को जप्त कर उनके विरूध्द 20(ख) नारकोटिक्स एक्ट का अपराध घटित होना पाये जाने पर धारा 52(1) नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।

यह भी पढ़े :-पुण्यतिथि पर बैरिस्टर ठा. छेदीलाल को दी गई श्रद्धांजलि


इसी तरह मुखबीर से सूचना मिला कि एक व्यक्ति अपने घर के पीछे ग्राम बेलसोण्डा में बिक्री हेतु अवैध रूप से शराब रखा है कि सूचना तस्दीक हेतु ग्राम बेलसोण्डा पहुंच कर मुखबीर के बताये अनुसार टेकराम धीवर को घेराबंदी कर पकड़ा गया है। आरोपी आरोपी टेकराम धीवर पिता बिरझु राम धीवर उम्र 32 वर्ष सा0 बेलसोण्डा थाना व जिला महासमुंद के घर के पीछे ग्राम बेलसोण्डा में तलाशी लेने पर एक नीला रंग के प्लास्टिक ड्रम 30 लीटर वाली मे 20 लीटर देशी महुआ शराब भरी हुई किमती 2,000 रूपये मिला । आरोपी का कृत्य अपराध धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पाये जाने पर उनके विरूद्ध थाना सिटी कोतवाली में कार्यवाही की गई।


इसी तरह मुखबीर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि मनोज कोसले अपने ठेले के सामने कलेक्ट्रेट रोड महासमुंद(mahasamund) जाने के रास्ता आम जगह पर एक बोरी के अंदर अवैध शराब अपने कब्जे में रखकर बिक्री कर रहा है कि सूचना पर थाना सिटी कोतवाली टीम मौके पर पहुचकर रेड कार्यवाही किया। जहाॅ आरोपी मनोज कोसले पिता यशवंत कोसले उम्र 35 साल मौहारी भाठा महासमुंद केे कब्जे से 1. गोवा अंग्रेजी शराब 43 पौवा 180-180 एमएल की शीशी में भरी हुई जुमला 7740 एमएल कीमती 5160 रूपये, 2. शराब बिक्री का रकम 10,000 रूपया जुमला रकम 15,160 रूपया जप्त किया गया। आरोपी का कृत्य अपराध धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पाये जाने पर उनके विरूद्ध थाना सिटी कोतवाली में कार्यवाही की गई। यह सम्पूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के मार्गदर्शन में अति0 पुलिस अधीक्षक आकाश राव, अनु0अधिकारी (पु) महासमुंद(mahasamund ) सुश्री कल्पना वर्मा के निर्देशन में थाना प्रभारी महासमुंद सुश्री कुमारी चंद्राकर उनि0 लाल बहादुर सिंह Asi डमन लाल नागवंशी प्रआर चेतन लाल सिन्हा, भूपेन्द्र सिन्हा, जसिन्ता एक्का आर0 भागीरथी सिन्हा, विभीषण टण्डन, विजय जांगडे, धर्मेन्द्र सेन, भुनेश्वर सोनवानी, ईतवारी ओगरे द्वारा की गई।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]