अंबिकापुर,19 रसितम्ब। अंबिकापुर शहर और आसपास के क्षेत्र में लगातार हो रही मोटरसाइकिल चोरी(motorcycle theft)की घटनाओं के बीच कोतवाली पुलिस(Kotwali Police) ने एक आरोपित को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की चार मोटरसाइकिल बरामद की है। आरोपित द्वारा न्यायालय के पास से एक मोटरसाइकिल चोरी(motorcycle theft)की गई थी तथा तीन मोटरसाइकिल उसने कल्याणपुर मार्ग पर उन लोगों की चोरी की थी जो खुखड़ी,पुटू बीनने मोटरसाइकिल सड़क पर खड़ी कर अंदर जंगल की ओर चले जाते थे। आरोपित के घर से चारों मोटरसाइकिल बरामद की गई है।
यह भी पढ़े :-कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ का आज 12वां दिन
अंबिकापुर शहर और आसपास के क्षेत्र में इन दिनों मोटरसाइकिल चोरी की घटनाएं लगातार हो रही है।हर रोज किसी न किसी क्षेत्र से कम से कम एक मोटरसाइकिल चोरी हो जाने की शिकायत पुलिस तक पहुंच रही है। लगातार हो रही घटनाओं को देखते हुए पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता ने अंबिकापुर शहर के अलावा जिले भर के थाना व चौकी प्रभारियों को मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं में प्रभावी तरीके से रोक लगाने के साथ ही इन घटनाओं में शामिल आरोपितों की धरपकड़ करने का निर्देश दिया था। पुलिस द्वारा भी सूचना तंत्र को मजबूत कर आरोपितों के संबंध में जानकारी जुटाने की कोशिश की जा रही थी। इसी बीच पुलिस को सूचना मिली की शहर से लगे ग्राम सरगवां निवासी सूरज पाण्डेय उर्फ रिंकु के पास चोरी की मोटरसाइकिल है।
यह भी पढ़े :-पेमेंट लेने आये युवक पर युवतियों ने बरसाए लात-घूंसे, खड़े तमाशा देखते रहे सुरक्षाकर्मी…
पुलिस टीम ने तत्काल उसे पकड़ा।पूछताछ करने पर जिला न्यायालय के पास से एक मोटरसाइकिल और सकालो जंगल के पास से खुखडी, पुटु बीनने जाने वाले अलग -अलग व्यक्तियों के तीन मोटर साइकल चोरी कर घर में रखना बताया। पुलिस ने चोरी की मोटरसाइकिलों को आरोपित के घर से बरामद किया। चोरी की एक मोटरसाइकिल विन्देश्वर राजवाडे दरिमा की है।न्यायालय परिसर से उसकी मोटरसाइकिल चोरी की गई थी। आरोपित को रिमांड पर भेज दिया गया है।कार्रवाई में थाना प्रभारी कोतवाली उपनिरीक्षक रूपेश नारंग, सहायक उप निरीक्षक अभिषेक पाण्डेय,आरक्षक जयदीप सिंह, रूपेश महंत, मन्टु गुप्ता, शिव राजवाडे, विमल कुमार सक्रिय रहे।
[metaslider id="347522"]