सौ से अधिक युवक- युवतियों ने किया रक्तदान

धमतरी, 18 सितंबर अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के तत्वावधान में धमतरी युवा ब्रिगेड एवं मित्र मंडल के सहयोग से जिला अस्पताल में शनिवार 17 सितंबर को मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव का आयोजन किया गया। जिसमें 100 से अधिक युवक- युवतियों ने रक्तदान कर इसे सफल बनाया। इस दौरान युवाओं में रक्तदान करने का उत्साह भी देखा गया। भारत भारत सहित 40 देशों में ब्लड डोनेशन ड्राइव का आयोजन किया गया था। इस ऐतिहासिक दिन को सफल बनाने अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद और धमतरी युवा ब्रिगेड के युवा सुबह से ही जिला अस्पताल पहुंच गए थे। शुभारंभ के बाद सर्वप्रथम जिले के वरिष्ठ चिकित्सक 64 वर्षीय डा जेएस खालसा ने रक्तदान किया।

उन्हें देखकर युवा बेहद उत्साहित हो गए और दोपहर एक बजे तक 100 से अधिक युवक-युवतियों ने अपना रक्तदान किया। जिसमें कई ऐसे भी हैं जिन्होंने पहली बार रक्तदान किया। भविष्य में भी जरूरतमंदों को ब्लड देने की बात कही। बताया गया कि रक्तदान के साथ-साथ जिन लोगों को जिस ग्रुप के ब्लड की जरूरत थी उन्हें तुरंत मुहैया कराई गई। और बाकी ब्लड जिला अस्पताल में उपलब्ध रहेगा। आवश्यकतानुसार लोगों को इसे दिया जाएगा।

भविष्य में भी ऐसे वृहद रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा ताकि जरूरतमंदों को समय पर ब्लड मिल सके। इस दौरान आयोजक मंडल के साथ विधायक रंजना साहू, महापौर विजय देवांगन, कांग्रेस जिला अध्यक्ष शरद लोहाना, मोहन लालवानी, आकाश गोलछा, सलीम रोकड़िया, निलेश लुनिया, महेंद्र खंडेलवाल, आशीष मंगानी, महेश रोहरा, हरख जैन के अलावा जिला ,अस्पताल से सीएमएचओ डा डीके तुर्रे, सिविल सर्जन डॉ कौशिक, डा राकेश सोनी, डा लोकेश साहू, डॉ कृतिका चटर्जी, युके वैद्य, भूषण सिन्हा, मनोज देवांगन, तरुण साहू, प्रवीण बिंझवार, डॉ आरती ध्रुव, डा रिंकी बघेल, टीपी सिन्हा, दिनेश्वरी सोरी, पूजा गायकवाड, रूबी, टुकेश्वरी, ललिता, टोमिन, संतोष कौशिक, गुरुशरण साहू, रेडक्रॉस सोसाइटी से शिवा प्रधान, प्रदीप साहू मौजूद थे।