मैक के इंटीरियर डिजाईन विभाग में तीन दिवसीय वर्कशाॅप का आयोजन

रायपुर,17सितम्बर। महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल काॅलेज के इंटीरियर डिजाईनिंग विभाग में 17 सितंबर को तीन दिवसीय वर्कशाॅप सम्पन्न हुआ। वर्कशाॅप में प्रशिक्षक के रूप में निबेदिता पाण्डा रही। निबेदिता पाण्डा पी.डी. लाईट में पिछले आठ वर्षों से आर्ट एण्ड क्राफ्ट में विशेषज्ञ के रूप में कार्यरत है। वे पिछले चार वर्षो में 300 से अधिक कार्यशालाएं करवा चुकी है।  वर्कशाॅप का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में विभिन्न कला कौशलों का विकास करना एवं आर्ट एवं क्राफ्ट से संबंधित विभिन्न तकनीकियों की जानकारी देना। इस तीन वर्कशाॅप में रेप्लिका ऑफ़ रेसिन आर्ट, मिक्सड मेडिया डोक्यूपेज एण्ड म्यूरल डिजाईन्स पर विशेष रूप से प्रशिक्षण दिया गया। इस कार्यशाला में छात्रों ने कला एवं डिजाईनिंग के विभिन्न तत्वों को भी बारिकियों से जाना एवं सीखा।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]