कमला नेहरू कॉलेज में देव शिल्पी विश्वकर्मा की विधि विधान की गई आराधना

0.कम्प्यूटर विज्ञान विभाग का आयोजन

कोरबा,17 सितम्बर (वेदांत समाचार)। विश्वकर्मा जयंती पर विश्व को काया देने वाले देव शिल्पी की आराधना ऊर्जा नगरी कोरबा में धूमधाम से हुई। इसी कड़ी में कमला नेहरू महाविद्यालय के कम्प्यूटर विज्ञान एवं आईटी विभाग में भी प्राध्यापकों एवं विद्यार्थियों द्वारा भगवान विश्वकर्मा की विशेष पूजा रखी गई। महाविद्यालय के प्राचार्य डा प्रशान्त बोपापुरकर के मार्गदर्शन में बीएससी सीएस एवं आईटी विभाग समेत समस्त प्राध्यापकों ने मौजूदगी दर्ज कराते हुए श्रद्धा पूर्वक पूजा अर्चना की और विश्व के लिए मंगल कामना की।

शनिवार को विश्व के निर्माता भगवान विश्वकर्मा जयंती पूरे शहर में धूम धाम से मनाई गई। विभिन्न फैक्ट्रियों, उपकरण की दुकानों, वर्कशॉप आदि के अलावा घरों में भी मशीनों की पूजा अर्चना की गई। लोगों ने अपने घरों में उपकरणों की सफाई कर पूजा अर्चना की।

इस संबंध में महाविद्यालय के प्राचार्य डा बोपापुरकर ने बताया कि स्वर्ग लोक से द्वारिका पुरी तक, समस्त आकृतियों के रचयिता भगवान विश्वकर्मा को माना जाता है। साथ ही यह कहा जाता है कि भगवान विश्वकर्मा के पूजन से व्यापार में तरक्की होती है। विश्वकर्मा जयंती हर साल के 17 सितंबर को जिले में धूमधाम से मनाई जाती है। जयंती के दिन शहर के विभिन्न औद्योगिक क्षेत्रों की फैक्ट्रियों में लोहे की दूकान, वाहन शोरूम, सर्विस सेंटर आदि में पूजा की जाती है।

संयंत्रों और मोटर ऐजेंसियो के साथ साथ निजी वाहन मालिको द्वारा gbभी भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा रखकर पूजा अर्चना की गई। उन्हें कल-पुर्जों व उपकरणों का भी देवता कहा जाता है। इसी क्रम में कमला नेहरू महाविद्यालय के कम्प्यूटर विज्ञान विभाग में भी विश्वकर्मा जयंती मनाई गई और कम्प्यूटर सिस्टम की भी पूजा की गई। भक्ति भाव से पूजा अर्चना कर प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से कंप्यूटर विभाग के समस्त प्राध्यापकगण महाविद्यालय के विभाग प्रमुख , सहायक प्राध्यापक एवं कर्मचारियों के साथ छात्र छात्रा उपस्थित रहे।।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]