कलेक्टर व जिपं उपाध्यक्ष ने ‘स्वच्छता ही सेवा‘ रथ को दिखाई हरी झण्डी

कोण्डागांव ,15 सितम्बर। कलेक्टोरेट परिसर में गुरूवार को कलेक्टर दीपक सोनी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष भगवती पटेल एवं जिला पंचायत सीईओ प्रेमप्रकाश शर्मा द्वारा स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण अंतर्गत चलाये जा रहे स्वच्छता ही सेवा अभियान का स्वच्छता ही सेवा रथ को हरी झण्डी दिखाकर शुभारंभ किया गया। ज्ञात हो कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की याद में प्रतिवर्ष 15 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता को प्रोत्साहित करने हेतु स्वच्छता ही सेवा अभियान को चलाया जाता है।

इस अभियान में जनप्रतिनिधियों के साथ स्वच्छता संवाद, स्वच्छाग्रही समूहों की बैठक, ठोस एवं तरल अपशिष्ट आंकलन हेतु सर्वेक्षण, गांवों में जागरूकता अभियान, कचरे की सफाई हेतु आयोजना निर्माण, गांवों के सार्वजनिक स्थलों की सफाई, कचरे के उचित निपटान, गंदे पानी का उचित निपटान, सोखते गढ्ढे का निर्माण एवं सफाई, जल स्त्रोतों के समीप पौधा रोपण, धार्मिक एवं पर्यटन स्थलों की सफाई, सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध, गोबर गैस संयंत्रों की मरम्मत, स्कूलों में प्रतियोगिताओं जैसे कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा।

इस अभियान में गांवों में जागरूकता लाने के साथ श्रमदान, सरपंच संवाद, ग्रामों को ओडीएफ प्लस की श्रेणी में लाने, जलस्त्रोतों का संरक्षण, रात्रि चौपालों, स्वच्छता नारा लेखन आदि गतिविधियों का भी आयोजन ग्रामीण स्तर पर प्रतिदिन किया जायेगा। यह रथ गांव-गांव में जाकर लोगों को अपने गांव क्षेत्र एवं घरों में स्वच्छता हेतु लोगों को प्रेरित करेगा। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ प्रेमप्रकाश शर्मा, एडी नितिन कौडो, जिला समन्वयक शुभेंदु दास, जिला सलाहकार एवन कुमार, सनकेर उसेण्डी, सहायक समन्वयक कुश साहू, विकासखण्ड समन्वयक हीरा पटेल सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।