राज्यपाल पुरस्कार प्राप्त कर लौटे शिक्षक नोहर चन्द्रा का पालक एवं विद्यार्थियों ने किया स्वागत

पुष्पेंद्र श्रीवास, कोरबा,15 सितम्बर (वेदांत समाचार)।जिले के नवाचारी सहायक शिक्षक नोहर चंद्रा को 5 सितंबर शिक्षक दिवस के पावन अवसर पर छत्तीसगढ़ राजभवन रायपुर में महामहिम राज्यपाल सुश्री अनुसुइया उइके, माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, माननीय शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम के हाथों राज्य शिक्षक पुरस्कार प्रदान किया गया।

राज्य पुरस्कार प्राप्त कर शिक्षक के स्कूल पहुंचते ही स्कूल के विद्यार्थी, शाला प्रबंध समिति, मध्यान भोजन स्वसहायता समूह एवं पालकों ने हर्ष व्यक्त करते हुए स्वागत किया। नोहर चंद्रा कोरबा जिले के पहले सहायक शिक्षक हैं जिन्हें शिक्षा जगत का राज्य स्तर पर सर्वोच्च सम्मान “राज्यपाल पुरस्कार” प्राप्त हुआ है। जिसे लेकर जिले के सहायक शिक्षकों में खुशी की लहर व्याप्त है।

गौरतलब है कि चन्द्रा द्वारा स्कूल के बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए विभिन्न कार्य किया गया है जिसमें की बच्चों को नई तकनीक से जोड़कर जिले में प्रथम डिजिटल स्मार्ट कक्षा की शुरुआत की गई, प्रतियोगी परीक्षा की विशेष तैयारी कराई जाती है जिसके परिणामस्वरूप बच्चे नवोदय विद्यालय एवं एकलव्य आवासीय विद्यालय में चयनित होते हैं। बच्चों की शिक्षा में कुपोषण बाधा ना आए इसलिए जनमानस सहयोग लेकर बच्चों को कुपोषण मुक्त बनाने के लिए हर सप्ताह शनिवार दिन मध्यान भोजन के बाद बच्चों को पौष्टिक फल खिलाया जाता है।

बालिका शिक्षा पर विशेष बल दिया जाता है जिसके अंतर्गत इस स्कूल की दो छात्राएं नवोदय विद्यालय में 2 एकलव्य आवासीय विद्यालय में एवं 20 छात्राएं कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में अध्यनरत है। सामुदायिक सहभागिता के अंतर्गत समुदाय को शाला से जोड़कर उनसे सहयोग लेकर निजी स्कूल की भांति सर्व सुविधा युक्त बनाया है।

स्काउट गाइड के क्षेत्र में भटगांव स्कूल के कब-बुलबुल बच्चों को राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर का भी सम्मान प्राप्त हुआ है। जिसमें कि 3 बच्चों को राज्यपाल पुरस्कार और दो बच्चों को राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त हुआ है। इन उपलब्धियों के कारण इन्हें विशेष अवसर पर विभिन्न सम्मान भी प्राप्त हुआ है। स्कूल शिक्षा विभाग कोरबा द्वारा उत्कृष्ट कार्य क्षमता सम्मान, मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अलंकरण शिक्षादूत पुरस्कार, गुरुवर सम्मान। राज्य स्तरीय अक्षय अलंकरण शिक्षा प्रबोधक सम्मान, शिक्षक समता सम्मान, छत्तीसगढ़ रत्न सम्मान सम्मान। राष्ट्रीय स्तर पर नेशनल टीचिंग एक्सीलेंस अवार्ड, टीचर्स आईकन अवॉर्ड से भी नवाजा जा चुका है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]