Infosys और TCS पर आई ऐसी रिपोर्ट, शेयर बेचकर निकलने लगे निवेशक

रिपोर्ट में इंफोसिस और टीसीएस के स्टॉक को “खरीदने” की बजाए “बेचने” की सलाह दी गई है। इस खबर के बाद TCS और इंफोसिस, दोनों ही कंपनियों के स्टॉक में भारी बिकवाली रही और कुल 8 फीसदी तक टूट गए।

देश की दिग्गज आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) और इंफोसिस को लेकर गोल्डमैन सैक्स ने एक रिपोर्ट जारी की है। इस रिपोर्ट में आने वाली मंदी की वजह से आईटी सेक्टर में नुकसान की आशंका जताई गई है। इसके साथ ही दोनों कंपनियों के स्टॉक को डाउनग्रेड किया गया है।

रिपोर्ट में इंफोसिस और टीसीएस के स्टॉक को “खरीदने” की बजाए “बेचने” की सलाह दी गई है। इस खबर के बाद TCS और इंफोसिस, दोनों ही कंपनियों के स्टॉक में भारी बिकवाली रही और कुल 8 फीसदी तक टूट गए। वहीं, गोल्डमैन सैक्स विप्रो के स्टॉक को लेकर पॉजिटिव है और खरीदने को कहा गया है। 

क्या है स्टॉक भाव: टीसीएस के स्टॉक की बात करें तो 3.15 फीसदी से ज्यादा लुढ़क कर 3130 रुपये से नीचे कारोबार कर रहा था। वहीं, मार्केट कैपिटल भी 11 लाख 45 हजार करोड़ रुपये के करीब रहा। इंफोसिस की बात करें तो 1480 रुपये के स्तर पर है, जो 4.15 फीसदी से ज्यादा नुकसान को दिखाता है। मार्केट कैपिटल 6 लाख 25 हजार करोड़ रुपये से कम है। 

क्या कहा गया है रिपोर्ट में: गोल्डमैन के विश्लेषकों ने एक नोट में कहा-हमारा मानना ​​है कि आईटी कंपनियों में मंदी काफी अहम होगी। रिपोर्ट में भारतीय आईटी कंपनियों के राजस्व की तुलना में ईबीआईटी मार्जिन पूर्वानुमानों पर जोर दिया गया है। सैलरी स्ट्रक्चर पर कंट्रोल या एनुअल हाइक जैसी दिक्कतों की आशंका है। आपको बता दें कि कई आईटी कंपनियां ऊंची लागत के कारण अप्रैल-जून तिमाही में लाभ के अनुमान से चूक गई थीं। वहीं, कुछ कंपनियों कर्मचारियों के बोनस को फ्रीज करना या काटना शुरू कर दिया है। 

आईटी स्टॉक प्रभावित: इस साल अब तक आईटी इंडेक्स सबसे ज्यादा प्रभावित क्षेत्रों में से एक रहा है। अब तक यह 27% से अधिक गिर गया है। हालांकि, कुछ विदेशी ब्रोकरेज भारतीय आईटी स्टॉक्स पर सकारात्मक हो गए हैं। 

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]