13 सितम्बर।बारिश के मौसम में ज़मीन में रेंगने वाले मौत का निकलना स्वाभाविक है,अब जब थोड़ा बारिश थमा हैं तो सांपो का निकलना भी कम होना चाहिए पर कोरबा में मानो सांपो का निकलने का सिलसिला जारी हैं, जिसके कारण कोरबा को नाग लोक बोलना कहीं गलत नहीं होगा आज शाम तक़रीबन 5 बजे के आस पास कोरबा जिले के सब से व्यस्थ स्थल कलेक्टर परिसर के पास उस समय जाम की इस्तिथी निर्मित हो गई जब एटीएम के पास से नाली में एक विशाल काय अजगर तैरता दिखाई दिया फिर क्या था उसको देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ने लगी और देखते ही देखते पूरा रोड जाम हो गया, जिसके बाद कुछ सिपाही पहुंचे और भीड़ को नियंत्रित करने में लग गए भिड़ को बढ़ता देख राहगीरों ने बिना देरी किए जिले के स्नेक रेस्क्यू टीम अध्यक्ष जितेन्द्र सारथी को इसकी तत्काल सूचना दी, जिसके फौरन बाद जितेन्द्र सारथी मौके पर पहुंचकर लोगों को दूर किया उसके बाद 8 फीट लम्बे अजगर को नाली से बाहर निकाला,गुस्से में अजगर लगातार आवाज़ करते हमला कर रहा था फ़िर आखिरकार अजगर को फिर बोरी में सुरक्षित रखा गया तब जाकर भीड़ खाली हुई और लोगों ने राहत महसूस किया।
जितेन्द्र सारथी ने आम लोगों से अपील करते हुए कहा कि जब भी हमारी टीम रेस्क्यू करते रहें बीच में न आए साथ ही हमारे आस पास कोई न आए ताकि किसी प्रकार की कोई चूक न हो, दूसरे के कारण हमारी ज़िंदगी के साथ सामने वाली की ज़िंदगी खतरे में पड़ सकती हैं।
जितेन्द्र सारथी ने इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया का आभार व्यक्त करते हुए कहा आप लोगों के सहयोग और जागरुकता प्रकाशन से लोगों में सांपो को न मारने में जागरुकता आई हैं, साथ ही लोगों तक रेस्क्यू टीम का नंबर आम आदमी तक पहुंच सका हैं, जिसके कारण लोगों तक रेस्क्यू टीम पहुंच पा रही हैं और सांपो के साथ आम लोगों की जान बचा पाने में हम काम कर पा रहे।
[metaslider id="347522"]