राजस्व मंत्री ने वार्ड क्र. 33 में किया शेड अहाता निर्माण कार्य का भूमिपूजन

कोरबा 13 सितम्बर(वेदांत समाचार)। राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने आज निगम कोसाबाड़ी जोनांतर्गत वार्ड क्र. 32 मंे चर्च के कब्रिस्तान के पास शेड एवं अहाता निर्माण कार्य का भूमिपूजन बतौर मुख्य अतिथि के रूप में किया। इस मौके पर कार्यक्रम की अध्यक्षता महापौर राजकिशोर प्रसाद के द्वारा की गई, वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में सभापति श्यामसुंदर सोनी, जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के अध्यक्ष सुरेन्द्र प्रताप जायसवाल, एम.आई.सी.सदस्य संतोष राठौर, कृपाराम साहू, पालूराम साहू, पार्षद अनुज जायसवाल, एल्डरमेन अभिनय तिवारी एवं आरिफ खान आदि उपस्थित थे।
  नगर पालिक निगम कोरबा द्वारा राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री जयसिंह अग्रवाल के विधायक मद से वार्ड क्र. 32 अंतर्गत डिंगापुर बस्ती के आगे चर्च के कब्रिस्तान के पास 09 लाख 30 हजार रूपये की लागत से शेड एवं अहाता का निर्माण कार्य कराया जाना है। आज आयोजित भूमिपूजन कार्यक्रम के दौरान राजस्व मंत्री अग्रवाल ने उक्त विकास कार्य का भूमिपूजन किया। इस अवसर पर उन्होने पूजा अर्चना की, शिलान्यास पट्टिका का अनावरण किया तथा निर्माण कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिए। राजस्व मंत्री अग्रवाल ने निर्माण कार्य के दौरान कार्य की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने तथा समयसीमा में कार्य पूरा करने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए। इस मौके पर उन्होने कहा कि नगर पालिक निगम कोरबा द्वारा नागरिकों की मांग एवं उनकी आवश्यकता को देखते हुए लगातार विकास कार्य कराए जा रहे हैं, लोगों की समस्याएं निरंतर दूर की जा रही हैं, मेरा पूरा प्रयास रहता है कि लोगों को अपनी समस्याओं के लिए अनावश्यक रूप से परेशान न होना पडे़, उन्हें सभी सुविधाएं मिले, उनकी निर्माण संबंधी आवश्यकताएं त्वरित रूप से पूरी की जाएं।
राजस्व मंत्री के मार्गदर्शन में हो रहे विकास कार्य – इस मौके पर महापौर राजकिशोर प्रसाद ने कहा कि कोरबा के समग्र विकास के लिए राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल निरंतर कार्य कर रहे हैं। नगर पालिक निगम केारबा द्वारा उन्हीं के मार्गदर्शन में लगातार विकास कार्यो को गति दी जा रही है। उन्होने कहा कि राजस्व मंत्री अग्रवाल के प्रयासों से कोरबा को अनेक बड़ी सौगातें मिली हैं, जिससे हम सभी  परिचित हैं।
 इस मौके पर सभापति श्यामसुंदर सोनी, जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के अध्यक्ष सुरेन्द्र प्रताप जायसवाल, एम.आई.सी.सदस्य संतोष राठौर, कृपाराम साहू, पालूराम साहू, पार्षद अनुज जायसवाल, एल्डरमेन  अभिनय तिवारी एवं आरिफ खान आदि के साथ ही पूर्व पार्षद व नेता प्रतिपक्ष मुकेश राठौर, कांग्रेस बालको ब्लाक अध्यक्ष दुष्यंत शर्मा, आनंद पालीवाल, प्रभात डडसेना, पूर्व पार्षद देवीदयाल सोनी, राकेश पंकज, संजय कंवर, विजय वानखेडे, संजू अग्रवाल, जोन टोप्पो, जोन कुमार टोप्पो, विनित एक्का, रोशनी तिग्गा, प्रभा लकड़ा, पी.एम. टोप्पो, मोनिका टोप्पो, सुदर्शन कुजूर, आदेश कुजूर, दानियल खलखो, एम.आर.मिंज, संदीप टोप्पो, गुलश बेक, अमृतलाल मिंज, प्रभात तिग्गा, सियोन तिर्की, पवन एक्का, लौरेंस लकड़ा, सुभाष तिर्की, बिलोकन कुजूर आदि के साथ काफी संख्या में नागरिकगण उपस्थित थे।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]