बिलाईगढ़ ,13सितम्बर। बिलाईगढ़ मुख्यालय के महिलायें गली-मोहल्लों सहित दुकानों पर बिक रही अवैध महुआ शराब के खिलाफ बन्द कराने को लेकर मोर्चा खोल लामबंद हो गई और सड़क पर उतर आई जहां महिलाओं ने वार्डों में घूम-घूमकर नारा लगाते बन्द कराने का आह्वान किया और अनुविभागीय अधिकारी राजस्व विभाग सहित आबकारी विभाग को ज्ञापन सौंप शराब पर प्रतिबंध लगाने मांग की।
इन दिनों बिलाईगढ़ नगर में अवैध महुआ शराब सहित जुआ सट्टा खूब फल फूल रही है। जहाँ अवैध शराब के कोचियों का बाढ़ सी आ गई हैं। नगर के हर गली-मोहल्लों में आसानी से मिलने लगे हैं। जिसके वजह से मोहल्लों गाली गलौच और मारपीट जैसे घटनायें बढ़ रही है। घर से बाहर महिलाओं का निकलना दूभर हो गया है। जिम्मेदार अधिकारियां इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। जिससे मजबूर होकर वार्ड की महिलायें लामबंद हो गई और सड़क पर उतर आईं। वहीं महिलाओं ने नगर के सभी वार्डों में घूम-घूमकर बिक रही अवैध शराब को बंद कराने को लेकर खूब नारे लगाये। महिलाओं का आरोप है कि पहले इतनी शराब नहीं बिक रही थी और ना ही जुआ सट्टा चल रहा था अब ऐसे किसकी सरंक्षण मिल रही है जिससे खुलेआम गली मोहल्लों में अवैध शराब बेची जा रही है। महिलाओं ने आगे बिलाईगढ़ अनुविभागीय अधिकारी राजस्व व आबकारी विभाग को ज्ञापन सौंप अवैध शराब पर प्रतिबंध लगाने माँग की है। शराब बन्द नहीं होने पर राजस्व विभाग के सामने सहित आबकारी विभाग कार्यालय के सामने बैठकर उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दे डाली।
वहीं एक ओर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के एल सोरी ने महिलाओं को आश्वासन देते कहाकि इस आवेदन पर हम विधिवत कार्यवाही के लिये आबकारी विभाग और पुलिस विभाग को प्रेषित करेंगे और महिलाओं की आरोप पर सच्चाई है तो बन्द होनी चाहिये जिसके लिये हम भी अधिकारियों को निर्देशित करेंगे। तो वहीं दूसरी ओर आबकारी विभाग के अधिकारी विशेसर साव महिलाओं को भरोसा दिला रहा है कि पहले भी शिकायत पर अवैध शराब के प्रति कार्यवाही किया जाता रहा है और आगे भी कार्यवाही कीया जायेगा .महिलाओं को दोबारा शिकायत नहीं मिलेगा।
ऐसे में अब देखना होगा कि क्या वास्तव में बिलाईगढ़ नगर में अवैध शराब की बिक्री बन्द हो पाएगा या जिम्मेदार अधिकारियां खानापूर्ति कर यूँही छोड़ देंगे।
[metaslider id="347522"]