अवैध कारोबारियो के खिलाफ बेमेतरा पुलिस द्वारा चलाया जा रहा है अभियान, जुआ एक्ट के मामले में सट्टा-पट्टी सहित नगदी रकम 8,90/- रूपये जप्त

बेमेतरा, 12 सितम्बर। पुलिस अधीक्षक बेमेतरा धर्मेद्र सिंह के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक बेमेतरा पंकज पटेल, एसडीओपी बेमेतरा राजीव शर्मा, एसडीओपी बेरला तेजराम पटेल, डीएसपी राजेश कुमार झा के मार्गदर्शन में प्रतिदिन पूरे जिले में थाना / चौकी प्रभारियों के द्वारा अवैध शराब, जुआ, सट्टा, गांजा पर लगातार कार्यवाही की जा रही है जिसके तहत दिनांक 10.09.2022 को चौकी कंडरका पुलिस को जरिये मुखबीर के सुचना मिली कि भालेसरा चौक धान मण्डी के पास आम जगह में जितेन्द्र कुमार पाठक निवासी गोंदवारा जिला रायपुर अंको पर से रूपया-पैसो का हार-जीत का दाव लगाकर सट्टा – पट्टी लिखकर जुआ खेला रहा है कि सूचना पर चौकी कंडरका स्टाफ मौके पर पहुच कर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया गया। आरोपी को अंको पर से रूपया-पैसो का हार-जीत का दाव लगाकर सट्टा – पट्टी लिखते रंगे हाथो पकडे गये। जिसमें 01 प्रकरण में 01 आरोपी जितेन्द्र कुमार पाठक पिता स्वं. गौकरण पाठक उम्र 48 साल साकिन गोदवारा जिला रायपुर के कब्जे से सट्टा – पट्टी सहित नगदी रकम 8,90/- रूपये को जप्त कर 4 (क) जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया।