सोना,चांदी एवं नगदी का चोरी करने वाला आरोपी को किया गया गिरफ्तार

0• सोना – चांदी के आभूषण कीमती एक लाख रुपये एवं नगदी रकम 15000 रुपये आरोपी से बरामद करने में मिली सफलता


कोरबा,11सितम्बर (वेदांत समाचार)। घर के पीछे का दरवाजा का कुंडी तोड़कर किसी अज्ञात चोर ने घर में रखे सोने-चांदी के जेवर किमती 1,00,000रु (एक लाख रुपये) लगभग एवं नगद रकम 15000 रु (पंद्रह हजार रुपये) को चोरी कर लिया है,प्रार्थी सोन कुमार पिता दशरथ सिंह कुसवाहा उम्र 26 साल साकिन पुरानी बस्ती कटघोरा ने थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि कल शाम को लगभग 5 से 5.30 के मध्य प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध धारा सदर कायम किया गया ।पुलिस अधीक्षक कोरबा संतोष सिंह , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा अभिषेक वर्मा व अनुविभागीय पुलिस अधिकारी कटघोरा ईश्वर त्रिवेदी के द्वारा दिन में चोरी को गम्भीरता से लेते हुए थाना प्रभारी कटघोरा को त्वरित कार्यवाही करने निर्देश प्राप्त हुआ वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में चोरी के संबंध आसपास के लोगों से पूछताछ कर CCTV फूटेज देखा गया जिसमें हुलिया के आधार पर करन राज पटेल को पकड़कर पूछताछ करने पर चोरी करना स्वीकार किया है।आरोपी के निशानदेही में चोरी किए गए सम्पूर्ण मशरुका बरामद कर आरोपी को गिरफतार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक अश्वनी राठौर के नेतृत्व में स उ नि जितेंद्र यादव प्रआर संदीप पाण्डेय, सुरेश तंवर आरक्षक पुरंजन साहू, महेन्द्र चंदा का महत्वपूर्ण योगदान रहा ।