अयान मुखर्जी की फिल्म ब्रह्मास्त्र शुक्रवार को रिलीज हो गई है। फिल्म में आलिया भट्ट, रणबीर कपूर, अमिताभ बच्चन, नागार्जुन और मौनी रॉय लीड रोल में हैं। फिल्म को क्रिटिक्स और दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। बता दें कि इस फिल्म से काफी उम्मीद थी। अयान को इस फिल्म को बनाने में कई साल लगे हैं। इसी बीच अब फिल्म को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। ऐसी रिपोर्ट्स आई है कि फिल्म को लेकर दर्शकों में काफी क्रेज दिख रहा है। कई जगह तो हाउसफुल जा रहे हैं थिएटर तो वहीं कुछ थिएटर्स में तो सुबह-सुबह और लेट लाइट शोज की डिमांड बढ़ रही है।
दरअसल, शनिवार को कुछ ट्विटर यूजर्स ने स्क्रीनशॉट्स शेयर करे हैं दिल्ली के कुछ थिएटर्स के जहां सुबह 6 बजे के शोज शुरू हो रहे हैं और लेट नाइट के भी शोज बढ़ रहे हैं। दिल्ली के अलावा मुंबई और बाकी शहरों में भी फिल्म का क्रेज देखकर थिएटर्स में शोज बढ़ाए जा रहे हैं।
बढ़ रहे हैं फिल्म के शोज
एक एक्जीबिटर ने हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए इस बारे में कहा, ‘शुक्रवार को कई आईमैक्स वर्जन के शोज हाउसफुल रहे हैं। रविवार के कई थिएटर्स के शोज की टिकट्स बिक चुकी हैं। यही वजह है कि हमने शोज को बढ़ाने का फैसला लिया है।’
इतना ही नहीं बता दें कि कुछ थिएटर्स में तो फिल्म लगभग 21 घंटे तक चल रही है। सुबह 6 बजे से पहला शो शुरू हो रहा है और सुबह 3 बजे तक के शोज चल रहे हैं। सभी शोज बैक टू बैक हैं।एग्जीबिटर का हालांकि यह भी कहना है कि हो सकता है कि यह सिर्फ वीकेंड तक हो वह भी सिर्फ आईमैक्स और थ्री डी में। दरअसल, 3डी और वीएफक्स की तारीफ सुनने के बाद लोग अब ज्यादा से ज्यादा आईमैक्स और थ्रीडी में फिल्म देखना चाह रहे हैं यही वजह है कि फिल्म की डिमांड बढ़ रही है। लेकिन हो सकता है कि वीकेंड के बाद ये क्रेज कम हो जाए। रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म ने पहले दिन 35 करोड़ तक की कमाई की है और वर्ल्डवाइड फिल्म ने 75 करोड़ की कमाई कर ली है। ऐसा कहा जा रहा है कि पहले वीकेंड पर फिल्म वर्ल्डवाइड 200 करोड़ तक की कमाई कर सकती है।
[metaslider id="347522"]