राजधानी लखनऊ में हुई पिटबुल की घटना और गाजियाबाद, नोएडा में लिफ्ट में कुत्तों द्वारा काटे जाने की घटनाओं को देखते हुए अब आवासीय सोसाइटी में आरडब्लूए की ओर से सख्ती होने लगी है। मेरठ के नियम जानें।
राजधानी लखनऊ में हुई पिटबुल की घटना और गाजियाबाद, नोएडा में लिफ्ट में कुत्तों द्वारा काटे जाने की घटनाओं को देखते हुए अब आवासीय सोसाइटी में आरडब्लूए की ओर से सख्ती होने लगी है। कहीं लिफ्ट में कुत्तों के लाने-ले जाने पर पाबंदी लगा दी गई है तो कहीं इनके पालने पर ही रोक लगा दी गई है। कुछ सोसाइटी में पालतू कुत्तों को घर के अंदर रखे जाने की विशेष हिदायत दी गई है।
मेरठ में भी कई सोसाइटी में ऐसे नियम लागू किए जा रहे हैं। गढ़ रोड स्थित वेंकटेश्वरा रीजेंसी में सोसाइटी ने कुत्तों को लिफ्ट में ले जाने पर रोक लगा दी है। साथ ही कुत्ता पालने वालों से कुत्ते को टीका लगे होने का प्रमाण पत्र मांगा गया है। सोसाइटी पदाधिकारियों का कहना है कि ऐसा एहतियात के तौर पर किया गया है ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना न हो। इसी तरह दिल्ली रोड में सुपरटेक पामग्रीन में सोसाइटी ने कुत्तों को पालने पर ही रोक लगा दी है। वहां सोसाइटी के नोटिस बोर्ड पर सख्त हिदायत दी गई है।
मोती प्रयाग सेवा समिति ने सोसाइटी के लोगों से पालतू कुत्तों को घर के अंदर ही रखने और गंदगी बाहर न फैलाने को कहा है। साथ ही आवारा कुत्तों को पकड़वाने के लिए डीएम और नगर आयुक्त से कार्रवाई की मांग की गई है। इस तरह अब कुत्तों को लेकर आवासीय सोसाइटी में लोगों ने सख्ती शुरू कर दी है। वहीं, अंसल कोर्टयार्ड के लोगों का कहना है कि वे कुत्तों से काफी परेशान हैं। जल्द ही इस मामले में सोसाइटी से कार्रवाई की बात हो रही है।
आवारा कुत्तों से परेशान महिला ने अफसरों से लगाई गुहार
क्षेत्र में आवारा कुत्तों से परेशान एक महिला ने डीएम व एसएसपी से न्याय की गुहार लगाई है। शुक्रवार को महिला ने एसएसपी ऑफिस पर आवारा कुत्तों को संरक्षण दे रही महिला के खिलाफ तहरीर दी। एसएसपी ने थाना पुलिस को जांच के बाद कार्रवाई के आदेश दिए। रोहटा रोड की बन्नू मियां कॉलोनी निवासी सीमा देवी ने शुक्रवार को एसएसपी ऑफिस व डीएम के यहां पर तहरीर देते हुए बताया कि उसके पड़ोस में एक महिला ने एक दर्जन से ज्यादा आवारा कुत्ते पाल रखे हैं, जो आए दिन तीन से चार लोगों को काट कर घायल करते रहते हैं।
[metaslider id="347522"]