नारायणपुर, 9 सितम्बर। राजीव युवा मितान योजना के तहत् जिले में गठित राजीव युवा मितान क्लबों का प्रशिक्षण कार्यशाला 9 सितंबर को आयोजित किया गया। इस कार्यशाला में जिले के कुल 84 राजीव युवा मितान क्लबों के अध्यक्ष, सचिव एवं कोषाध्यक्ष उपस्थित होकर छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी योजना के संबंध में जानकारी प्रदान किया गया।
कार्यशाला में जिले के समस्त राजीव युवा मितान क्लबों द्वारा सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि प्रत्येक रविवार को गांव एवं शहरी क्षेत्र के वार्डों में साफ-सफाई एवं श्रमदान किया जावेगा, स्वास्थ्य विभाग के स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों के सहयोग से विभिन्न बीमारियों के बचाव, रोकथाम एवं इलाज के लिए सहयोग एवं प्रचार-प्रसार करने तथा जिला स्तर पर आगामी तीन माह के लिए तैयार किये गये कैलेण्डर के आधार पर सामाजिक, सांस्कृतिक एवं खेल गतिविधियों को आयोजित किया जायेगा।
[metaslider id="347522"]