Sri Lanka vs Pakistan : सुपर फोर के आखिरी मुकाबले में श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच होगी जंग

एशिया कप 2022 सुपर फोर के आखिरी मुकाबले में श्रीलंका और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होंगी। मैच के लिए शाम 7 बजे टॉस होगा। इनके बीच एशिया कप का फाइनल भी खेला जाना तय है।

Sri Lanka vs Pakistan asia cup 2022 match : पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच एशिया कप सुपर फोर का आखिरी मुकाबले अब से कुछ देर में दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। एशिया कप के ग्रुप स्टेज में दोनों ही टीमों को 1-1 मैच में हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन श्रीलंका और पाकिस्तान की टीमें टूर्नामेंट के दूसरे राउंड यानी सुपर फोर में पहुंचने के बाद एक अलग अंदाज में खेलते नजर आ रही हैं। सुपर फोर के अपने शुरुआती दोनों मुकाबले टीमों ने जीते हैं और आखिरी मैच में एक -दूसरे के सामने होंगे। वहीं रविवार (11 सितंबर ) को एशिया कप फाइनल भी इन्हीं दोनों टीमों के बीच खेला जाएगा, ऐसे में ये मैच मिनी फाइनल जैसा होने वाला है। 

6:50 PM: पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच 21 टी20 मुकाबले खेले जा चुके हैं। इस दौरान पाकिस्तान ने 13 मैच जीते हैं, जबकि श्रीलंका को 8 मुकाबले में जीत मिली है। आखिरी बार 2019 में ये दोनों टीमें भिड़ी थी। श्रीलंका ने 3-0 से हराया था।

6:39 PM: अफगानिस्तान के खिलाफ पिछले मैच में ऑलराउंडर प्रदर्शन के कारण प्लेयर ऑफ द मैच रहे शादाब खान ने टी20 वर्ल्ड कप 2021 के बाद से 15 मैचों में 22 विकेट झटके हैं। इस दौरान उनकी इकॉनमी 5.90 रही है, जो टी20 क्रिकेट में काफी बढ़िया है।

6:30 PM: पाकिस्तान के खिलाफ मैच में श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका पर नजरें रहेंगी। उन्होंने जनवरी 2022 से 15 मैचों में 39.60 के औसत से 396 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 145 का रहा है।

पाकिस्तान- मोहम्मद रिजवान, बाबर आजम (कप्तान), फखर जमान, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, आसिफ अली, खुशदिल शाह, हारिस रऊफ, नसीम शाह, मोहम्मद हसनैन

श्रीलंका- पथुम निसांका, कुसल मेंडिस, चरित असलंका, दनुष्का गुणाथिलका, भानुका राजपक्षे, दसुन शनाका (कप्तान), वनिन्दु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, महेश थीक्षाना, असिथा फर्नांडो, दिलशान मदुशंका

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]