रायगढ़ में शुरू हुआ एनसीसी का एक भारत श्रेष्ठ भारत शिविर

रायगढ़,8सितंबर।मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ एनसीसी निदेशालय के द्वारा 7 सितंबर से 18 सितंबर 2022 तक रायगढ़ एक भारत श्रेष्ठ भारत नामक एक प्रमुख राष्ट्रीय स्तर एनसीसी शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह राष्ट्रीय एकता शिविर रायपुर एनसीसी समूह के तत्वाधान में 28 छत्तीसगढ़ बटालियन एनसीसी द्वारा संचालित किया जा रहा है। इस शिविर में छत्तीसगढ़ एवं मध्य प्रदेश तथा केरल और लक्षद्वीप के कुल 600 कैडेट्स और 12 एनसीसी अधिकारी शामिल होंगे।

एक भारत श्रेष्ठ भारत, शिविर के निदेशक ब्रिगेडियर आशीष कुमार दास, वी एस एम ग्रुप कमांडर एनसीसी ग्रुप रायपुर ने बताया कि इस प्रमुख एनसीसी शिविर के आयोजन स्थल के रूप में रायगढ़ को विशेष रूप से चुना गया है क्योंकि इसका भारत के सांस्कृतिक मानचित्र पर एक विशेष स्थान है। उन्होंने बताया कि एक भारत श्रेष्ठ भारत शिविर का प्राथमिक उद्देश्य राष्ट्रीय एकता और अखंडता की भावना को बढ़ावा देना और युवाओं के बीच छत्तीसगढ़ राज्य के इतिहास, विविध और समृद्ध संस्कृति परंपराओं और आर्थिक प्रगति के बारे में जागरूकता पैदा करना है।कर्नल विनय मल्होत्रा डिप्टी कैंप कमांडेंट और कमान अधिकारी 28 छत्तीसगढ़ बटालियन एनसीसी रायगढ़ ने बताया कि एक भारत श्रेष्ठ भारत कैंप में भोपाल ग्रुप से 74 कैडेट्स ,इंदौर ग्रुप से 74 कैडेट्स तथा छत्तीसगढ़ से 78 कैडेट्स एवं इस कैंप में शामिल हुए हैं ।साथ ही केरल, लक्षद्वीप डायरेक्टेड एनसीसी कैडेट्स ऑनलाइन माध्यम से इस कैंप में सम्मिलित होंगे ।कैंप के दौरान भाग लेने वाले राज्यों के एनसीसी कैडेट्स एक दूसरे की भाषा- संस्कृति, परंपराओं ,व्यंजन, पारंपरिक परिधानों तथा संबंधित राज्यों की कला और शिल्प से परिचित होंगे ।उन्होंने बताया कि सैन्य प्रशिक्षण के अलावा कैडेटों के लिए रायगढ़ और उसके आसपास के ऐतिहासिक सांस्कृतिक और औद्योगिक महत्व के स्थानों के दौरे सहित विभिन्न गतिविधियों की योजना बनाई गई है ।कई प्रतियोगिताओं जैसे वाद विवाद प्रतियोगिता, निबंध लेखन प्रतियोगिता और कुछ खेल प्रतियोगिता में भी भाग लेंगे। डिप्टी कैंप कमांडेंट ने बताया कि रायगढ़ के जिला प्रशासन और जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड के प्रबंधक ने इस शिविर के सुचारू संचालन के लिए प्रशासनिक सहयोग दे रहे हैं। उक्त जानकारी एनसीसी अधिकारी विनोद षड़ंगी ने दी है।