कोरबा : साइबर ठगी से बचने की विधियां बताएंगे स्वयंसेवक


0 एनएसएस अधिकारियों व स्वयंसेवकों के लिए अद्वैता आदि शंकरा फाउंडेशन की कार्यशाला 10 को, एसपी संतोष सिंह करेंगे उद्घाटन

कोरबा, 07 सितम्बर । अद्वैता आदि शंकरा फाउंडेशन कोरबा जिले के राष्ट्रीय सेवा योजना अधिकारियों एवं स्वयंसेवकों के लिए एक दिवसीय साइबर जागरूकता कार्यशाला आयोजित की जाएगी। जिला साइबर सेल के सहयोग से कोरबा जिले के 66 राष्ट्रीय सेवा योजना अधिकारियों व 150 से अधिक स्वयंसेवकों को साइबर अपराधों की जानकारी तथा उससे बचाव के बारे में एंबेसडर के रूप में प्रशिक्षित किया जाएगा। इस तरह वे अपने सहपाठियों व दूरस्थ गांव में निवासरत ग्राम वासियों को स्पैम ईमेल, हैकिंग, साइबर फिशिंग, सॉफ्टवेयर पायरेसी, फर्जी बैंक कॉल, वायरस अटैक, साइबर नेटवर्किंग साइटों से अफवाह, साइबर बुलिंग आदि से बचाया जा सके। एसपी संतोष सिंह इस कार्यशाला का उद्घाटन करेंगे।


यह कार्यशाला 10 सितंबर को गीतांजलि भवन में रखी गई है। इस अवसर पर अद्वैता आदि शंकरा फाउंडेशन राष्ट्रीय सेवा योजना अधिकारियों व स्वयंसेवकों को सम्मानित करेगा। फाउंडेशन विगत 3 वर्षों से जिले के दूरस्थ ग्रामीण अंचलों में जाकर कोविड-19 के कारण अभावों का सामना कर रहे अध्ययनरत मेधावी बच्चों को आईआईटी, जे ई ई, नीट तथा स्नातक उत्तीर्ण छात्र छात्राओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए हर संभव मदद कर रहा है। वर्तमान में शहर व आसपास के विभिन्न विद्यालयों के 75 से अधिक बच्चों को फाउंडेशन के डायरेक्टर श्रीमती नेहा सिंह व आशीष सिंह द्वारा पुस्तके, प्रतियोगी परीक्षा के पठनीय सामग्री तथा अन्य सुविधाएं व मनोवैज्ञानिक मदद पहुंचा रहे हैं। राष्ट्रीय सेवा योजना के सेवाभावी कार्यों से प्रभावित होकर फाउंडेशन कोरबा जिले के 7 कार्यक्रम अधिकारियों व 20 से अधिक स्वयंसेवकों को सम्मानित कर उनके मनोबल को बढ़ाते हुए उनमें सौहार्द सेवा के प्रति अतिरिक्त लालसा भरने तथा अधिक जागरूक बनाने का प्रयास कर रहा है। सम्मान समारोह में नगर निगम कोरबा के आयुक्त प्रभाकर पाण्डेय, अपर आयुक्त खजांची कुम्हार, राज्य रासेयो अधिकारी व पदेन उपसचिव छ.ग. शासन डॉ समरेंद्र सिंह, अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम समन्वयक डॉ मनोज सिन्हा, जिला संगठक वाय के तिवारी आदि उपस्थित रहकर कार्यक्रम अधिकारियों व स्वयंसेवकों का मार्गदर्शन करेंगे।



तैयारियों को लेकर कमला नेहरू कॉलेज में हुई बैठक


कमला नेहरू महाविद्यालय कोरबा के प्राचार्य डॉ प्रशांत बोपापुरकर के अध्यक्षता में कोरबा शहर के राष्ट्रीय सेवा योजना अधिकारियों की बैठक आयोजित कर साइबर जागरूकता कार्यशाला तथा सम्मान समारोह की तैयारियों पर चर्चा की गई। बैठक में शासकीय ईवीपीजी कॉलेज के कार्यक्रम अधिकारी डॉ बीएल साय, श्री अग्रसेन कन्या कॉलेज से श्रीमती गौरी वानखेडे, मिनीमाता गर्ल्स कॉलेज से डॉ श्रीमती डेजी कुजुर, जी एम उपाध्याय, पीडब्ल्यूडी स्कूल रामपुर से श्रीमती गणेशी सोनकर, डाइट कोरबा से गौरव शर्मा, श्रीमती सविता पाठक, श्रीमती रिंकू लोध के अलावा कमला नेहरू महाविद्यालय के वरिष्ठ स्वयंसेवक जयप्रकाश पटेल, शाश्वत शर्मा, पूजा गुप्ता, स्वाति राठौर, साजन जायसवाल, आशुतोष, शनिदेव, विश्वजीत, अविनाश कुमार आदि उपस्थित थे।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]