चोरी गये नगदी रकम 60,000/- रूपये सहित आरोपिया बेमेतरा पुलिस के गिरफ्त में…

प्रार्थी तिलक कुंभकार पिता गणेश कुम्भकार उम्र 32 साल साकिन नवागढ ने लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 01.09.2022 के शाम करीब 06 बजे से 06.30 बजे के मध्य इसके सुने मकान से इसके पड़ोसी कु. भारती कुंभकार पिता महेशराम कुंभकार साकिन महामायापारा नवागढ द्वारा मकान का बेडरूम के दरवाजा का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश कर बेडरूम में रखे आलमारी का ताला तोडकर आलमारी में रखे नगदी रकम 60,000/- रूपये को चोरी कर ले गया है कि रिपोर्ट पर थाना नवागढ में अपराध क्रमांक 163/22 धारा 457, 380 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया।
जिस पर पुलिस अधीक्षक बेमेतरा धर्मेन्द्र सिंह ने माल मुल्जिम पतासाजी हेतु आवश्यक निर्देश दिये। जिसके तहत अति. पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल एवं एसडीओपी बेमेतरा राजीव शर्मा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी नवागढ निरीक्षक अजय कुमार सिन्हा एवं थाना स्टाफ को विवेचना हेतु माल मुल्जिम पतासाजी में लगाया गया।
प्रकरण में विवेचना के दौरान आज दिनांक 07.09.2022 को पता तलास करने पर आरोपिया अपने घर में मिली जिसे उक्त घटना के संबंध में पुछताछ करने पर आरोपिया कु. भारती ऊर्फ विधी कुंभकार ने अपना जुर्म स्वीकार करते हुये बताया कि प्रार्थी के मकान में बेड रूम का ताला तोडकर, आलमारी मे रखे नगदी रकम 60,000/- रूपये को चोरी करना एवं चोरी करते समय प्रयुक्त 02 नग लोहे का पाना, 02 नग बजारू मोजा, उक्त सभी को आरोपिया द्वारा पेश करने पर जप्त कर बरामद किया गया।

आरोपिया कु. भारती ऊर्फ विधी कुंभकार पिता महेशराम कुंभकार उम्र 22 साल साकिन वार्ड नं. 04 नवागढ थाना नवागढ जिला बेमेतरा को दिनांक 07.09.2022 को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया।उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी नवागढ अजय कुमार सिन्हा, सउनि तुलाराम देशमुख, महिला आरक्षक गीता मरकाम, आरक्षक राजेन्द्र , राज आडिल, राहुल दुबे, अमित यादव, भोला राम मेरावी एवं अन्य थाना स्टाफ की सराहनीय भुमिका रही।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]