पापनपाल विद्यालय में किशोर सशक्तीकरण पर हुआ उन्मुखीकरण कार्यक्रम

बीजापुर, 07 सितम्बर। जिले के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पापनपाल में बुधवार को सेंटर फॉर कैटेलाइजिंग चेंज-युनिसेफ तथा महिला एवं बाल विकास विभाग के संयुक्त तत्वावधान में उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस आयोजन में ग्रामस्तरीय बाल संरक्षण समिति, शाला त्यागी बच्चे, बच्चों के मुख्य चार अधिकारों के बारे में, आयरन फोलिक एसिड गोली सेवन के बारे में, बाल विवाह रोकथाम, बालिका शिक्षा का महत्व माहवारी स्वच्छता प्रबंधन एवं चाइल्ड हेल्प लाइन नं. 1098 के बारे जानकारी दी गई।

किशोर सशक्तीकरण क्या और क्यु जरूरी है? पर विस्तृत जानकारी जिला समन्वयक सी-3 प्रशांत ठाकरे द्वारा दिया गया। पिरामल फॉउन्डेशन के जुबेर आलम ने ग्रामस्तरीय स्वास्थ,पोषण और स्वच्छता समिति के बारे में बताया। उन्मुखीकरण कार्यक्रम में स्कूल के प्राचार्य गोवरधन झाडी अध्यापिका लक्ष्मी पटेल, संगीता दरु, सत्यजित राणा, सुरेश कुमार ध्रुवु, अमर सिंह मरकान, पंचरामगुल,जयजीत प्राना कुल 128 स्कूल के छात्र-छात्राएं मौजूद थे।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]