DreamFolks की मार्केट में धमाकेदार एंट्री, 55% के प्रीमियम पर हुई लिस्टिंग

DreamFolks services ltd Share Price: ड्रीमफोक्स के आईपीओ (IPO) पर दांव लगाने वाले निवेशकों (Investors) के लिए अच्छी खबर है। कंपनी ने बाजार में लिस्ट होते ही निवेशकों को तगड़ा रिटर्न दिया है।

DreamFolks services ltd Share Price: ड्रीमफोक्स के आईपीओ (IPO) पर दांव लगाने वाले निवेशकों के लिए अच्छी खबर है। कंपनी ने बाजार में लिस्ट होते ही निवेशकों को तगड़ा रिटर्न दिया है। ड्रीमफोक्स सर्विसेज लिमिटेड के शेयर आज 54.96 प्रतिशत के प्रीमियम पर लिस्ट हुए। प्राइस बैंड की तुलना में कंपनी के शेयर 179 रुपये की बढ़त के साथ 505 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे। 

लिस्टिंग के बाद शेयरों की कीमतों में गिरावट

लिस्टिंग के कुछ ही देर बाद कंपनी के शेयरों में गिरावट देखने को मिली। सुबह 10:15 बजे 2.48 प्रतिशत की गिरावट के साथ ड्रीमफोक्स सर्विसेज के शेयर 492.50 रुपये के लेवल पर आ गए। हालांकि, इस गिरावट के बावजूद कंपनी के शेयर आईपीओ प्राइस से 166.50 रुपये या 51.07 प्रतिशत की बढ़त के साथ ट्रेड कर रहे थे।

प्री-ओपनिंग सेशन में क्या हाल था? 

ड्रीमफोक्स के शेयर प्री-ओपनिंग सेशन में भी शानदार प्रदर्शन कर रहे थे। लिस्टिंग से पहले प्री-ओपनिंग सेशन में कंपनी के शेयर 47 प्रतिशत के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे थे। बता दें, शेयर अलॉटमेंट के बाद से ही ड्रीमफोक्स के शेयर 100 रुपये से अधिक के प्रीमियम पर ग्रे मार्केट में ट्रेड कर रहे थे। 

एंकर इनवेस्टर्स से कपंनी ने जुटाए थे 253 करोड़ रुपये

ड्रीमफोक्स सर्विसेज के आईपीओ में क्वॉलीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) कोटा 70.53 गुना सब्सक्राइब हुआ था। वहीं, रिटेल इनवेस्टर्स कैटेगरी में 43.66 गुना बोलियां मिली थी। जबकि नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) कोटा में 37.66 गुना बिड्स मिली थी। ड्रीमफोक्स सर्विसेज ने अपने पब्लिक इश्यू से पहले एंकर इनवेस्टर्स से 253 करोड़ रुपये जुटाए थे। कंपनी का आईपीओ 24 अगस्त 2022 को सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन हुआ था। 

कैसी है कंपनी की फाइनेंशियल स्थिति

31 सितंबर 2021 तक के आंकड़ों के अनुसार कंपनी की नेट वर्थ 64.7 करोड़ रुपये था। कंपनी को रेवन्यू सितंबर 2021 की तिमाही के दौरान 85.1 करोड़ रुपये का रहा था। वित्त वर्ष 2021 में कंपनी को 105.6 करोड़ रुपये का रेवन्यू हुआ था। जोकि वित्त वर्ष 2020 की तुलना में कम है। तब कंपनी का रेवन्यू 367.04 करोड़ रुपये का हुआ था। 

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]