Adani Group का यह शेयर इसी साल जाएगा 1000 के पार!, नोमुरा ने दिया ये टार्गेट

नई दिल्लीःअडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन (Adani Ports and Special Economic Zone) के शेयर पिछले कुछ सत्र से काफी अधिक फोकस में हैं. इसकी मुख्य वजह ये है कि फाइनेंशियल ब्रोकरेज हाउस नोमुरा (Nomura) ने हाल में इस शेयर को ‘Buy’ करने की सलाह दी है. ब्रोकरेज फर्म ने इसके साथ ही इस स्टॉक के टार्गेट प्राइस में भी किसी तरह का बदलाव नहीं दिया है. Noumra के मुताबिक, आने वाले समय में यह स्टॉक स्टॉक 1,025 रुपये के टार्गेट तक पहुंच सकता है. यह टार्गेट इस स्टॉक के शुक्रवार के क्लोजिंग लेवल से 20 फीसदी के उछाल को दिखाता है.

जानिए नोमुरा ने क्या कहा है


Nomura ने कहा है कि अडानी ग्रुप की यह कंपनी इंटीग्रेटेड लॉजिस्टिक प्लेयर है और पोर्ट वॉल्यूम गाइडेंस से ऊपर हैं. नोमुरा ने अडानी पोर्ट्स को लेकर अपने हालिया नोट में कहा है कि फाइनेंशियल 2023-25 के दौरान कंपनी को 23,000 करोड़ रुपये के कैपेक्स की जरूरत होगी. नोमुरा ने कहा है कि बेहतर गवर्नेंस की वजह से अडानी पोर्ट्स ग्रुप की अन्य कंपनियों से भिन्न है.

Adani Ports के शेयरों का परफॉर्मेंस


सोमवार को सुबह 11:46 बजे अडानी पोर्ट्स (Adani Ports) के शेयरों में 0.20 फीसदी की मामूली तेजी के साथ 853.65 रुपये के स्तर पर कारोबार हो रहा था. पिछले पांच सत्र में इस स्टॉक में 3.29 फीसदी की तेजी देखने को मिली है. वहीं, पिछले एक महीने में यह शेयर 5.31 फीसदी तक चढ़ गया. इस स्टॉक ने पिछले छह महीने के दौरान काफी मजबूत रिटर्न दिया है. कंपनी के शेयर में पिछले छह महीने में 25.89 फीसदी की तेजी देखने को मिली है. वहीं, इस साल में अब तक यह स्टॉक 15.84 फीसदी तक चढ़ चुका है. पिछले एक साल में इसमें करीब 14 फीसदी की तेजी देखने को मिली है.

अन्य एक्सपर्ट्स ने भी इस शेयर को खरीदने की दी सलाह


Inditrade Capital के ग्रुप चेयरमैन सुदीप बंधोपाध्याय (Sudip Bandyopadhyay) ने भी हाल में एक सवाल के जवाब में कहा कि मौजूदा स्तर पर वह अडानी ग्रुप के केवल दो शेयरों में पैसे लगाने की सलाह दे सकते हैं. उनके द्वारा सुझाए गए दो शेयरों में Adani Ports का शेयर भी शामिल था. इसके अलावा उन्होंने लॉन्ग टर्म के लिए अडानी विल्मर (Adani Wilmar) के शेयर में पैसे लगाने के सुझाए दिए थे.

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]