लखनऊ के पांच सितारा होटल में लगी आग, 2 की मौत, कई झुलसे, लोगों को निकालने में जुटी फायर ब्रिगेड की टीम…

लखनऊ,5 सितम्बर। लखनऊ के पांच सितारा होटल लेवाना सूईट में आग लगने से दो लोगों की मौत हो गई, वहीं कई लोग झुलस गए हैं. होटल में समाचार लिखे जाने तक कई लोगों के फंसे होने की सूचना है, जिन्हें बचाने के लिए फायर ब्रिगेड की टीम जुटी हुई है.

बताया जा रहा है कि सुबह पौने आठ के करीब होटल लेवाना सूईट में धुंआ निकलता दिखा.अलार्म बजने पर लोगों को इसकी जानकारी हुई. आग होटल की तीसरी मंजिल पर लगी और देखते ही देखते पूरे होटल में फैल गई. मौके पर फायर ब्रिगेड की करीब 20 गाड़ियां पहुंची हैं. फायर ब्र‍िगेड के जवान आग पर काबू पाने के साथ-साथ खिड़कियों से होटल में घुसकर लोगों को बाहर निकालने की कोशिश कर रहे हैं.

आशंका है कि शार्ट सर्किट की वजह से यह आग लगी है. बताया जा रहा है कि जिस फ्लोर पर आग लगी उस पर 30 कमरे हैं. उनमें से 18 रूम बुक थे. हादसे के वक्‍त वहां 40 से 45 लोगों की मौजूदगी का अनुमान है. होटल के कमरों की खिड़कियों के शीशों को तोड़कर लोगों को निकाला जा रहा है. एक शख्‍स को रस्‍सी से बांधकर सीढ़ियों के रास्‍ते बाहर निकाला गया. होटल से निकाले जा रहे सभी लोगों को एम्‍बुलेंस से अस्‍पताल भेजा जा रहा है.

मौके पर पहुंचे डीएम और सभी बड़े अफसर

होटल लेवाना सूईट में आग लगने की सूचना पर लखनऊ के डीएम समेत प्रशासन और पुलिस के सभी बड़े अफसर मौके पर पहुंच गए हैं. बताया जा रहा है कि होटल में हर फ्लोर पर करीब 30 कमरे हैं.कई लोगों को होटल से रेस्‍क्‍यू कर लिया गया है, लेकिन अभी भी अंदर कुछ लोगों के फंसे होने की बात कही जा रही है.

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]