खेत- खार से सबमर्सिबल, टुल्लू पंप आदि चोरी करने वाले चोर चढ़े पुलिस के हत्थे

लोरमी पुलिस ने ऐसे चोरों को पकड़ा है जो आसपास के क्षेत्र में लगातार सबमर्सिबल पंप, लोहे की प्लेट, केबल तार की चोरी कर रहे थे । लोरमी पुलिस को गश्त के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि मेला ग्राउंड में दो संदिग्ध चोर चोरी का मोटर बेचने के लिए ग्राहक ढूंढ रहे हैं। पुलिस ने घेराबंदी कर शेरा बघेल और राज नवरंग को पकड़ा जिनके पास से एक नग 1.5 एचपी सबमर्सिबल पंप मिला, जिसकी कीमत ₹14,500 थी। वहीं 70 से 80 फिट केबल भी इनसे बरामद हुआ इसकी कीमत ₹3000 बताई जा रही है। पूछताछ में दोनों ने बेलपान हरदी के पास खार से चोरी करना स्वीकार किया।

इसी तरह लोरमी पुलिस को मुखबिर की सूचना पर टुल्लू पंप और लोहे का प्लेट चोरी कर बेचने की कोशिश में पवन चतुर्वेदी मिला। पवन के कब्जे से एक नग टुल्लू पंप कीमत ₹15,000, 4 नग लोहे का प्लेट कीमत ₹4000 और एक नग सीडी डीलक्स मोटरसाइकिल ₹50000 मिला।

उपरोक्त दोनो प्रकरणों में विवेचना कार्यवाही एवं आरोपियों की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी उपनिरीक्षक प्रमोद डनसेना, प्रधान आरक्षक 76 कुमार भगत, प्रधान आरक्षक 65 बलराज सिंह, आरक्षक 230 भेषज पाण्डेकर, आरक्षक 237 हेमसिंह ठाकुर, आरक्षक 109 देवनी नवरंग, आरक्षक 198 शिवशंकर गोयल एवं आरक्षक 328 बलदेव सिंह की महत्वूपर्ण भूमिका रही।