108 संजीवनी एक्सप्रेस के कर्मचारियों ने दिया संवेदनशीलता का परिचय,दो किमी पैदल चलकर मरीजो स्ट्रेचर में लाकर पहुंचाया अस्पताल

कोरबा के साथ ही पूरे छत्तीसगढ़ में संचालित डायल 108 संजीवनी एक्सप्रेस और डायल 112 की सेवा लोगों के लिए वरदात साबित हो रही हैै। कठिन से कठिन परिस्थितियों में आपातकालीन सुविधा लोगों के जान माल की रक्षा कर रही है। ऐसा ही एक मामला पोड़ी विकासखंड के ग्राम धनरास में सामने आया जहां 18 वर्षीय एक युवती बेहोशी की हालत में पड़ी थी। लोगों ने 108 संजीवनी एक्सप्रेस को फोन किया। मौके तक पहुंच मार्ग नहीं होने के कारण एंबुलेस कर्मी पैदल ही गांव पहुंचे फिर स्ट्रेचर में दो किमी पैदल चलकर उसे एंबुलेस तक लाया फिर जटगा के पीएचसी में भर्ती कराया जहां उसका उपचार जारी है।