बीमारी से तंग आकर जान देने की कोशिश, शख्स ने उठाया ये कदम

फिरोजाबाद,4 सितम्बर उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में 50 साल के शख्स ने बीमारी से तंग आकर यमुना नदी में छलांग लगा दी. लेकिन समय रहते उसकी जान बचा ली गई. दरअसल, जैसे ही पुलिस कंट्रोल रूप पर सूचना मिली कि किसी शख्स ने यमुना नदी में छलांग लगा दी है, वैसे ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. दारोगा ने खुद की जान की परवाह किए बिना यमुना में छलांग लगा दी. फिर शख्स को सही सलामत नदी से बाहर निकाल लिया. घटना मोहम्मदपुर इलाके की है. जानकारी के मुताबिक, तिलक नगर निवासी अर्जुन सिंह कैंसर की बीमारी से पीड़ित हैं. उन्होंने बताया कि इलाज के लिए पैसे नहीं हैं, इसलिए उन्होंने दुखी होकर सुसाइड करने का फैसला लिया. लेकिन दारोगा मोमराज सिंह ने उन्हें जान पर खेलकर बचा लिया. बताया जा रहा है कि जब अर्जुन ने नदी में छलांग लगाई थी, तब कुछ लोगों ने देख लिया था. लोगों ने इसकी जानकारी तत्काल पुलिस कंट्रोल रूम को फोन करके दे दी थी. चंद्रवाड़ चौकी के इंचार्ज मोमराज सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने बिना कुछ सोचे यमुना में छलांग लगाकर अर्जुन को बचा लिया. अर्जुन सिंह ने बताया, ”मैं कैंसर से पीड़ित हूं और इसका इलाज करवाने के लिए मेरे पास पैसे नहीं हैं. इसलिए मैंने सुसाइड करने का फैसला लिया और यमुना में छलांग लगा दी.” फिलहाल अर्जुन सिंह के परिजनों को इस घटना के संबंध में सूचना दे दी गई है.