सोहेल से तलाक के बाद सरनेम बदला तो भड़क गया सीमा सजदेह का बेटा, मां से कहा- हम ‘खान’ हैं

Fabulous Lives of Bollywood Wives: बेटे की नाराजगी पर सीमा ने कहा, ‘मैं अभी ना तो इस तरफ हूं और ना उस तरफ। तुम्हारे और योहान के नाम में लास्ट नेम वही (खान) रहेगा, लेकिन मेरे नाम में नहीं होगा।’

Fabulous Lives of Bollywood Wives: OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स का ऑरिजनल शो Fabulous Lives of Bollywood Wives का पहला सीजन सुपरहिट रहा था और अब इस शो का दूसरा सीजन रिलीज कर दिया गया है। सीजन 2 में सीमा सजदेह को घर के बाहर लगी नेम प्लेट हटाते हुए दिखाया गया है। सीमा सजदेह ‘खान’ लिखा हुआ सरनेम हटाती हैं और ‘Seema, Nirvaan, Yohaan’ वाली नेमप्लेट लगाती हैं। बता दें कि 1998 में सीमा सजदेह की शादी सोहेल खान के साथ हुई थी लेकिन 24 साल बाद दोनों ने तलाक की अर्जी डाल दी थी।

मां ने हटाई खान वाली सरनेम
हालांकि उनका ये फैसला ठीक से एक्जिक्यूट नहीं हो सका क्योंकि उनका बेटा निर्वाण खान सीमा के इस फैसले का विरोध करने लगा। स्टार किड ने कहा, ‘हम चार लोगों का परिवार है, सभी खान हैं। लेकिन सिर्फ सरनेम हटा देने से और तीन लोगों का नाम लिख देने से आप असल में एक इंसान का नाम हटा रही हैं।’

बेटा बोला- हम अभी भी खान हैं
निर्माण ने नेम प्लेट हटाए जाने का विरोध करते हुए कहा, ‘ये बहुत गैर जरूरी है। ऐसा करने की कोई जरूरत नहीं है। इससे क्या फर्क पड़ता है? आखिर में आप फिर भी खान ही हैं। हम अभी भी खान हैं।’ बता दें कि कुछ वक्त पहले सीमा खान ने अपने नाम से ‘खान’ सरनेम हटा दिया था और इस बारे में अपनी प्रतिक्रिया दी थी।

बच्चों के नाम में लगा रहेगा खान
सीमा खान ने उस वक्त कहा था कि वह अब खान नहीं रहेंगी। निर्वाण ने सुझाव दिया था कि नेमप्लेट पर ‘Khan and Sajdeh’ लिखा जा सकता है। उसके इस सुझाव पर सीमा ने कहा, ‘मैं ऐसा कैसे कर सकती हूं निर्वाण?’ इसी वजह से उन्होंने नेम प्लेट पर कोई सरनेम नहीं डालने का फैसला किया। सिर्फ हम तीनों का ही नाम है।

मैं नहीं लगाऊंगी खान सरनेम
सीमा सजदेह ने अपने बेटे की प्रतिक्रिया के बारे में कहा, ‘इससे ये तथ्य बदल नहीं जाएगा कि आखिरकार हम सब एक परिवार हैं, लेकिन साथ ही निर्वाण, मैं जिंदगी  के उस पड़ाव पर हूं जहां मुझे कदम आगे बढ़ाने होंगे।’ उन्होंने कहा, ‘मैं अभी ना तो इस तरफ हूं और ना उस तरफ। तुम्हारे और योहान के नाम में लास्ट नेम वही (खान) रहेगा, लेकिन मेरे नाम में नहीं होगा।’

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]