धमतरी में 10 लाख का 51 किलो गांजा के साथ युवक गिरफ्तार

धमतरी, 3 सितंबर । मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करते हुए उत्तर प्रदेश के एक युवक को धमतरी अर्जुनी पुलिस ने शनिवार को पकड़ा है। आरोपित के पास से 10 लाख रुपये के गांजा सहित एक कार व नगदी को मिलाकर 17 लाख रुपये की जब्ती की गई है।

मिली जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी अर्जुनी एवं सायबर पुलिस टीम ने सूचना पर सेहराडबरी नाका में नाकाबंदी कर सफेद रंग की होंडा सिटी कार में अवैध रूप से गांजा परिवहन करते हुए आरोपित को पकड़ा। कार बस्तर रोड से रायपुर की ओर आ रही थी। संदेह के आधार पर रोककर चेक किया गया। वाहन चालक शैलेंद्र प्रताप सिंह (33) निवासी आडिहार थाना सैदपुर जिला गाजीपुर उत्तर प्रदेश का रहने वाला है।

तलाशी के दौरान कार के डिक्की में 43 पैकेट मिला। सभी पैकेट में मादक पदार्थ गांजा मिला। इसी तरह पाया कार के डैक्सबोर्ड डिक्की में नगद दो लाख 39 हजार 820 रुपये मिला जिसे जब्त किया गया। 10 लाख के 51 किलो गांजा पांच लाख की एक होंडा सिटी कार सहित कुल 17 लाख 59 हजार 820 रुपया जब्त किया गया। पूछताछ में आरोपित ने बताया कि वह उड़ीसा से गांजा लादकर उत्तर प्रदेश जा रहा था। आरोपित पर धारा 20 (ख) (ग) नारकोटिक एक्ट के तहत वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]