सरकारी क्वार्टर में 5 लाख की चोरी, लॉकर तोड़कर नकदी और ज्वेलरी चोरों ने किया साफ

बलरामपुर,3 सितम्बर। अपराधियों को अब शासन प्रशासन का भी खौफ नहीं रहा, बलरामपुर जिले के रामानुजगंज में एसडीएम बंगला के ठीक सामने स्थित सरकारी क्वार्टर में आरोपियों ने लगभग 5 लाख की चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। घर में घुसकर चोरों ने लॉकर तोड़कर नगदी और जेवरात की चोरी करते हुए बड़ी वारदात को अंजाम दिया और फरार हो गए। जानकारी मिलने के बाद मामले में पुलिस टीम जांच में जुट गई है। किसी सामान्य जगह पर चोरी होना कोई बड़ी बात नहीं है लेकिन जब प्रशासन की नाक के नीचे से चोरी हो जाए तो भला आम आदमी कैसे सुरक्षित रह सकता है। यह बात हम इसलिए कह रहे हैं क्यों कि बीती रात एसडीएम बंगले के ठीक सामने सरकारी क्वार्टर में एक बड़ी चोरी हो गई। बता दें कि पीडब्ल्यूडी विभाग में कार्यरत कर्मचारी धर्मेंद्र कुशवाहा निवास करते हैं, पॉश इलाके में सरकारी क्वार्टर होने के बावजूद चोरों ने बड़े ही शातिराना अंदाज से घर के अंदर घुसकर लॉकर तोड़ा और उसमें रखे नगदी और जेवरात समेत लगभग ₹500000 की चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। मामले में पुलिस की टीम पीड़ित के बयान के आधार पर सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की बात कही जा रही है, लेकिन सवाल इसलिए उठ रहे हैं कि प्रशासन के नाक के नीचे चोरी होना किसी को रास नहीं आ रहा।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]