Happy Teachers Day Quotes In Hindi , Wishes : शिक्षक दिवस पर स्टूडेंट्स अपने टीचर्स को उनके सम्मान में कोट्स भेजते हैं। आप भी नीचे लिखे कोट्स उन्हें भेजकर सम्मान प्रकट कर सकते हैं।
Teachers Day Quotes in Hindi: शिक्षक दिवस भारत में हर साल 5 सितंबर को मनाया जाता है। शिक्षक दिवस पर स्कूलों में स्टूडेंट्स टीचर्स की जगह लेकर उनकी किरदार निभाते हैं। इस दौरान वह बताते हैं कि उनके जीवन में शिक्षक की कितनी अहम भूमिका है। 5 सितंबर को देश के पहले उप-राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती होती है। सर्वपल्ली राधाकृष्णन एक मशहूर दार्शनिक और शिक्षाविद थे। वह शिक्षा के बड़े पक्षधर रहे। उन्होंने भारतीय संस्कृति का देश-विदेश में प्रचार-प्रसार किया। वह चाहते थे कि उनके जन्मदिन को शिक्षक दिवस के तौर पर मनाया जाए। उन्हीं के सम्मान में शिक्षक दिवस मनाया जाता है।
Happy Teachers Day Quotes In Hindi : शिक्षक दिवस पर स्टूडेंट्स अपने टीचर्स को उनके सम्मान में कोट्स भेजते हैं। आप भी नीचे लिखे कोट्स भेजकर सम्मान प्रकट कर सकते हैं।
यदि कोई देश को भ्रष्टाचार मुक्त और सुंदर मन वाले लोगो का राष्ट्र बनाना है, तो मुझे दृढ़तापूर्वक मानना है कि तीन प्रमुख सामाजिक सदस्य हैं जो ये कर सकते है – वे है पिता, मां और शिक्षक-अब्दुल कलाम
गुरुदेव के श्रीचरणों में
श्रद्धा सुमन संग वंदन
जिनके कृपा नीर से
जीवन हुआ चंदन
धरती कहती,अंबर कहते
कहती यही तराना.
गुरू आप ही पावन नूर हैं
जिनसे रौशन हुआ जमाना…
मेरा नमन हर शिक्षक को !
गुरु तेरे उपकार का,
कैसे चुकाऊं मैं मोल,
लाख कीमती धन भला,
गुरु हैं मेरे अनमोल
Happy Teachers Day
गुरु समान दाता नहीं, याचक शीष समान।
तीन लोक की सम्पदा, सो गुरु दीन्ही दान॥
कबीरदास
गुरू गोविन्द दोऊ खड़े, काके लागूं पांय।
बलिहारी गुरू अपने गोविन्द दियो बताय
कबीरदास
अपने छात्रों में सृजनात्मक भाव और ज्ञान का आनन्द जगाना एक शिक्षक का सबसे महत्वपूर्ण गुण है।-अल्बर्ट आइंस्टीन
मैं भाग्यशाली था कि मुझे आप जैसा गुरु मिला।
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
आप मेरे जीवन की प्रेरणा रहे हैं,
आपने हमेशा मुझे सत्य और अनुशासन का पाठ पढ़ाया है।
आपको शिक्षक दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएं।
अक्षर-अक्षर हमें सिखाते शब्द-शब्द का अर्थ बताते, कभी प्यार से कभी डांट से, जीवन जीना हमें सिखाते।
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
[metaslider id="347522"]