मादक पदार्थ गांजा का परिवहन करते आरोपी नीलकमल जांगड़े को मुंगेली पुलिस ने किया गिरफ्तार


0.थाना पथरिया में दिनांक 01.09.2022 को आरोपी से मादक पदार्थ गांजा मात्रा 1.250 किग्रा, मोटोरोला मोबाईल एवं मोटरसाईकल किया गया जब्
0.थाना पथरिया में आरोपी के विरूद्ध अप.क्र. 233/2022 धारा 20(बी) एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत् अपराध पंजीबद्ध


मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 01.09.2022 को थाना पथरिया को मुखबीर से सूचना मिली नीलकमल जांगड़े निवासी दरूवनकापा, सरगांव अपने आई.स्मार्ट काला मोटर साईकल क्रमांक सीजी 12 एबी 7510 में अवैध रूप से मादक पदार्थ रखकर ले जाने वाला है। इस सूचना पर तत्काल थाना पथरिया से हमराह स्टॉफ पथरिया कॉलेज के पास मेन रोड में नाकाबंदी कर हुलिया के मुताबिक संदेही को रोककर चेक किये, जिसके कब्जे से 1.250 किग्रा मादक पदार्थ गांजा कीमती 9300/- रू 01 नग मोटोरोला मोबाईल कीमती 3000/- रूपये एवं 01 नग आई. स्मार्ट मोटर साईकल कीमती 25000/- रूपये जप्त किया गया एवं आरोपी के विरूद्ध धारा 20 (बी) एन.डी.पी.एस. एक्ट के विरूद्ध कार्यवाही कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया।
प्रकरण की विवेचना एवं आरोपी की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी पथरिया सी.एम.मालाकार, प्रधान आरक्षक 347 चन्द्र कुमार ध्रुव, आरक्षक 192 रवि डाहिरे, आरक्षक 281 कवि टोप्पो एवं आरक्षक 110 विरेन्द्र खुंटे की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]