सूर्याकुमार यादव को लेकर रोहन गावस्कर बोले, अगर भारत को टी20 वर्ल्ड कप जीतना है तो उनसे पूछना होगा कि किस नंबर पर करेंगे बैटिंग

सूर्यकुमार यादव जब से टीम इंडिया में आए हैं, उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से काफी प्रभावित किया है। सूर्यकुमार यादव को लेकर रोहन गावस्कर ने अपनी राय रखी और कहा कि बैटिंग पोजिशन को लेकर उनसे बात करनी होगी।

सूर्यकुमार यादव इन दिनों शानदार फॉर्म में हैं, मौजूदा एशिया कप में हांगकांग के खिलाफ उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 26 गेंद पर नॉटआउट 68 रन ठोके, जिसमें छह चौके और इतने ही छक्के शामिल थे। सूर्यकुमार यादव की तुलना एबी डिविलियर्स से की जाने लगी है और उन्हें टीम इंडिया का मिस्टर 360 डिग्री बोला जाने लगा है। पूर्व क्रिकेटर रोहन गावस्कर ने कहा है कि अगर टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड कप जीतना है तो बैटिंग ऑर्डर को लेकर सूर्यकुमार यादव से बात करनी चाहिए।

गावस्कर ने स्पोर्ट्स 18 पर कहा, ‘मैं लगातार यह कहता आया हूं, अगर हमें वर्ल्ड कप जीतना है तो हमारी बैटिंग सूर्यकुमार यादव के इर्द-गिर्द घूमनी चाहिए। हमें सूर्या से पूछना चाहिए कि तुम्हारी बैटिंग पोजिशन क्या है? कहां तुम बल्लेबाजी के लिए आकर सबसे ज्यादा असर छोड़ सकते हो? क्योंकि हम उन्हें पारी का आगाज करते हुए देख चुके हैं, नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हुए देख चुके हैं और नंबर चार पर भी बल्लेबाजी करते हुए देख चुके हैं।’

गावस्कर ने आगे कहा, ‘अगर आपको लगता है कि ओपन करते हुए आप ज्यादा असरदार हो सकते हैं? या नंबर-3 या नंबर-4 पर ज्यादा असरदार हो सकते हैं, तो उसकी बात सुनिए और उन्हें वही बैटिंग पोजिशन दीजिए। क्योंकि हांगकांग के खिलाफ मैच में भी ज्यादातर लोग बात कर रहे थे कि पिच धीमी थी, बल्लेबाजों के लिए चैलेंजिंग थी, लेकिन उन्होंने आकर पूरा पासा ही पलट दिया। आप जानते हैं कि उसका स्ट्राइक रेट 200 से ऊपर था।’