KORBA:70 पाव देशी शराब के साथ पकड़ाया युवक,मोटरसाइकिल भी जप्त,दर्री पुलिस की निजात अभियान के तहत करवाई

कोरबा,1 सितम्बर (वेदांत समाचार)। पुलिस अधीक्षक कोरबा संतोष सिंह ने जिले की कमान संभालते ही चेताया था, की अवेध नशे के कारोबार के कार्यों के लिप्त लोगों के खिलाफ कठोर कारवाई की जाएगीऔर जो भी लोग ऐसे कामों के सलिंप्त होंगे उनसे कठोरता से निपटा जाएगा। पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के द्वारा जिले में निजात कार्यक्रम के तहत अवैध रूप से नशे का कारोबार करने वालो के विरुद्ध लगातार अभियान चलाने थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है ।


निजात अभियान के तहत दर्री पुलिस पुलिस कप्तान के निर्देशानुसार, अतरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा एवम नगर पुलिस अधीक्षक दर्री सुश्री लितेश सिंह के निर्देशन में लगातार अवैध शराब और शराबियों के विरुद्ध कार्यवाही कर रही है।इसी कड़ी में आज को मुखबिर से प्रपात सूचना के आधार पर रोशन श्रीवास पिता गेंदराम श्रीवास नमक 27 वर्षीय युवक जो की रूमगड़ा का निवासी है को दर्री रोड में सीआईएसएफ केंटीन के पास वाहन होंडा ड्रीमयुग मोटरसाइकिल में, जिसका नंबर cg 10 aj 6130 था,

उसमे एक काले रंग के बैग के साथ जाते पकड़ा।चेक करनेनपर युवकंके पास से 70 पाव देसी प्लेन मदिरा की होटल बरामद हुई, जो वो बेचने के लिए ले जा रहा था।पुलिस ने 70 पाव देशी शराब एवम मोटरसाइकिल को जप्त करते हुए, युवक के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34 (1)(क), 32(2) के तहत करवाई करते हुए उसे रिमांड पर भेजा रहा है। इस कारवाई में थाना दर्री के प्रधान आरक्षक बलदेव सिंह, आरक्षक लीलाधर चंद्रा, सैनिक हिमांशु तिवारी ने मुख्य भूमिका निभाई।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]